ऑस्टिन एरीज इस समय एक फ्री एजेंट हैं और ऐसा लग रहा है कि वो ऑल एलीट रेसलिंग को जॉइन कर सकते हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार ने ट्विटर पर खुलासा किया कि वो AEW में कोडी रोड्स के साथ लड़ना चाहते हैं। पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन ने AEW को NWA और WCW से तुलना की।
उनका मानना है कि नया प्रमोशन NWA क्रॉकेट और WCW बेस्ट का मिश्रणा है। एरीज ने फैन के साथ बहस के बाद ट्वीट किया। फैन ने बोला था कि वो एरीस और कोडी के बीच 2020 में मैच देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के बड़े मैच का हुआ एलान
उन्होंने कहा, "किस्मत से अभी भी मैं एक फ्री एजेंट हूं। कोडी रोड्स के साथ मैं लड़ना चाहता हूं। मैंने ऑल एलीट रेसलिंग को देखा है और मुझे वो NWA क्रॉकेट साल और WCW के सर्वश्रेष्ठ सालों का मिश्रणा है।"
यह पहला मौका नहीं था जब एरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर AEW की बात की है। वो पहले भी कई बार कमेंट कर चुके हैं। हालांकि देखना होगा कि ऑल एलीट रेसलिंग उन्हें साइन करेगा और फैंस को 2020 में यह ड्रीम मैच देखने को मिलेगा या नहीं। एरीज को WWE ने जुलाई 2017 में रिलीज कर दिया था, जिसके बाद वो इंडिपेंडेंट रेसलर के तौर पर दिखाई दे रहे हैं।