WWE Superstar Roman Reigns को हराने वाले रेसलर को किया गया गिरफ्तार, बड़ी वजह आई सामने

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराने वाले रेसलर को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया। द ओकलैंड काउंटी शेरिफ ऑफिस की तरफ से मंगलवार को ऐलान किया गया था कि काइल गैरेट रैसमुसेन (Kyle Garrett Rasmussen) को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब काइल WWE का हिस्सा हुआ करते थे तो उन्होंने एक बार डार्क मैच में रोमन रेंस को हराया था। वो साल 2010 में FCW में कॉनरैड टर्नर के रूप में परफॉर्म किया करते थे।

Ad

उस वक्त इस प्रमोशन में WWE के फ्यूचर स्टार्स को तैयार किया जाता था। The Detroit News के अनुसार, काइल शनिवार को 2012 Chevrolet Silverado में पैसेंजर के रूप में मौजूद थे। उन्होंने स्टीयरिंग व्हील पकड़ने और 31 वर्षीय मेल ड्राइवर का गला दबाने की कोशिश की थी। यह घटना रात को 2:21 बजे हुई थी। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गया था। काइल की गर्लफ्रेंड साराह रैटलिफ ने भी वहां से भागने की कोशिश की लेकिन एक गाड़ी आकर उनसे जोर से टकराई।

Ad

इस घटना के बाद साराह की हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई थी। पुलिस अभी भी उस ड्राइवर की तलाश कर रही है जिसने साराह को अपनी गाड़ी से टक्कर मारी थी। वहीं, काइल गैरेट रैसमुसेन को 52-3 District Court द्वारा दोषी पाया गया है और उनपर गंभीर चार्जेज लगाए गए हैं। यही नहीं, काइल गैरेट पर 25,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

रोमन रेंस को हराने वाले काइल रैसमुसेन का WWE में करियर कैसा था?

Ad

काइल रैसमुसेन ने NFL में करियर खत्म होने के बाद WWE जॉइन की थी और वो FCW का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि, उन्हें इस रेसलिंग प्रमोशन में उतनी सफलता नहीं मिली। वो इस रेसलिंग प्रमोशन में वेड बैरेट जैसे सुपरस्टार्स को हराने में कामयाब रहे थे।

इस प्रमोशन में उनकी सबसे बड़ी जीत रोमन रेंस के खिलाफ आई। उन्होंने बॉबी डच और बिग ई के साथ मिलकर FCW में एक डार्क मैच में रोमन रेंस को हराया था। उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच साल 2010 में लड़ा था। मौजूदा समय में वो रिटायर हो चुके हैं और फिटनेस कोच बन चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications