WWE: WWE का इतिहास 4 दशकों से भी पुराना रहा है और यहां समय-समय पर कई महान रेसलर्स के ड्रीम मुकाबले फैंस का मनोरंजन करते रहे हैं। अब पूर्व WWE सुपरस्टार जैक रायडर (Zack Ryder) ने एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देकर बताया है कि वो रिटायर होने से पहले कंपनी में काम कर रहे किन सुपरस्टार्स के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ना चाहते हैं।3 साल पहले कंपनी से निकाले जा चुके रायडर को अब मैट कार्डोना नाम से जाना जाता है और हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर Q&A सेशन किया। एक फैन द्वारा पूछे गए ड्रीम मैच के सवाल का जवाब देते हुए रायडर ने कहा:"मैं ऐज, जॉन सीना और कोडी रोड्स के साथ मैच लड़ना चाहता हूं।"Matt Cardona@TheMattCardonaThree way tie. vs. @EdgeRatedR vs. @JohnCena vs. @CodyRhodes twitter.com/puffycheesehea…🧀The CheeseHead🧀🐀@puffycheesehead@TheMattCardona Out of everyone who is currently wrestling (in any promotion) What's a dream match you want to have before you hang up your boots.1416@TheMattCardona Out of everyone who is currently wrestling (in any promotion) What's a dream match you want to have before you hang up your boots.Three way tie. vs. @EdgeRatedR vs. @JohnCena vs. @CodyRhodes twitter.com/puffycheesehea…ऐज, जॉन सीना और कोडी रोड्स अभी इस कंपनी में काम कर रहे हैं। एक तरफ रेटेड-आर सुपरस्टार की उम्र बहुत जल्द 50 को पार कर चुकी होगी और वो खुद कई बार रिटायरमेंट के संकेत दे चुके हैं। वहीं जॉन सीना ने भी कहा है कि अब फुल-टाइम रेसलिंग करना उनके बस की बात नहीं है। दूसरी ओर कोडी रोड्स को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो अभी अपने करियर के चरम पर नहीं पहुंचे हैं।जैक रायडर पहले भी कोडी रोड्स और जॉन सीना के साथ सिंगल्स मैच लड़ चुके हैं, लेकिन ऐज के साथ कभी वन-ऑन-अन मैच नहीं लड़ पाए हैं। रायडर भी अपने दिनों में सबसे बड़े फैन-फेवरेट सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे, इसलिए उनके इन तीनों सुपरस्टार्स के साथ मैच यादगार रह सकते हैं।WWE में Cody Rhodes, John Cena और Edge ने कब लड़ा था आखिरी मैच?WrestlingWorldCC@WrestlingWCCWrestlemania 39 was John Cena's first wrestlemania match in front of a crowd since 2018.4378202Wrestlemania 39 was John Cena's first wrestlemania match in front of a crowd since 2018. https://t.co/Kohh2Xu4wpजॉन सीना ने WWE में आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था, जहां उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को यूएस टाइटल के लिए चैलेंज किया, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। वहीं ऐज का आखिरी मैच कुछ हफ्तों पहले एक SmackDown एपिसोड में आया, जहां उन्हें और रे मिस्टीरियो को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में एजे स्टाइल्स के हाथों हार मिली थी।कोडी रोड्स की बात करें तो उनकी ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पहले Backlash 2023 में द अमेरिकन नाईटमेयर को लैसनर पर जीत मिली, लेकिन Night of Champions में द बीस्ट ने रोड्स को हराकर अपना बदला पूरा किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।