WWE का हिस्सा रह चुके बॉलीवुड बॉयज (Bollywood Boyz) उर्फ सिंह ब्रदर्स (Singh Brothers) ने हाल ही में ट्विटर के जरिए अपने पिता को फादर्स डे विश किया। हालांकि, सिंह ब्रदर्स ने केवल अपने पिता को फादर्स डे विश नहीं किया बल्कि उन्होंने अपने पिता की काफी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए सभी का दिल जीत लिया। बता दें, सिंह ब्रदर्स के पिता की यह तस्वीर 1970 के दशक की है और सिंह ब्रदर्स ने बताया कि रिंग एंट्रेंस के दौरान उन्हें भांगड़ा करने की प्रेरणा उनके पिता से ही मिली है।Studdz of Bollywood 🇨🇦 🇮🇳@BollywoodBoyzHappy Father’s Day! Here’s a great picture of our Father in the traditional Punjabi folk-Bhangra attire during his college days in the 1970’s, in Punjab, India. Some people ask where we find our inspiration for Bhangra during our ring-entrance, here it is. 332Happy Father’s Day! Here’s a great picture of our Father in the traditional Punjabi folk-Bhangra attire during his college days in the 1970’s, in Punjab, India. Some people ask where we find our inspiration for Bhangra during our ring-entrance, here it is. ❤️ https://t.co/Hy3pAdD89Sपूर्व WWE सुपरस्टार्स सिंह ब्रदर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा-" हैप्पी फादर्स डे। यह मेरे पिता की पंजाब, इंडिया में 1970 के दशक के कॉलेज के दिनों की तस्वीर है जिसमें वो पारंपरिक लोक-भांगड़ा ड्रेस में नजर आ रहे हैं। कुछ लोग पूछते हैं कि हमें रिंग एंट्रेंस के वक्त भांगड़ा करने की प्रेरणा कहां से मिली। यह प्रेरणा हमें यहां से मिली है।"सिंह ब्रदर्स के अलावा WWE सुपरस्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता की तस्वीर पोस्ट करके फादर्स डे मनाते हुए दिखाई दिए। WWE की तरफ से भी सोशल मीडिया के जरिए फादर्स डे सेलिब्रेट किया गया।WWE में बॉलीवुड बॉयज उर्फ सिंह ब्रदर्स का करियरWrestlingINC.com@WrestlingInc#OnThisDay in #WWE History:at #MITB 2017, @RandyOrton drops @BollywoodBoyz Samir Singh with an #RKO through a table. @JinderMahal retained his #WWETitle. youtu.be/CdU_KHOVCqg7111#OnThisDay in #WWE History:at #MITB 2017, @RandyOrton drops @BollywoodBoyz Samir Singh with an #RKO through a table. @JinderMahal retained his #WWETitle.➡️ youtu.be/CdU_KHOVCqg https://t.co/rCNorC3gfWबॉलीवुड ब्रदर्स अब WWE का हिस्सा नहीं हैं और बता दें, उन्हें जून 2021 में दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ रिलीज कर दिया गया था। बॉलीवुड बॉयज ने WWE मेन रोस्टर में अप्रैल 2017 में अपना डेब्यू किया था और डेब्यू के बाद उन्हें जिंदर महल के साथ टीम का हिस्सा बनाया गया था। बॉलीवुड बॉयज के साथ रहते हुए ही जिंदर महल WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।बता दें, जिंदर महल को चैंपियन बनाने में बॉलीवुड बॉयज का बहुत बड़ा हाथ रहा था। अगर बॉलीवुड बॉयज की बात की जाए तो वो मेन रोस्टर के अलावा 205 लाइव में भी कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, वर्तमान समय में बॉलीवुड बॉयज इंडीपेंडेट सर्किट में काम कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।