WWE: WWE के इतिहास में ऐसे कई रेसलर्स रहे हैं, जिन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर प्रो रेसलिंग जगह को प्रभावित किया था। अब पूर्व WWE सुपरस्टार नाया जैक्स (Nia Jax) ने भी शानदार ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर कर फैंस का दिल जीता है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो बहुत अच्छी शेप में दिखाई दे रही हैं।Lina Fanene@LinaFaneneWork in progress8969282Work in progress https://t.co/CNTxErZfCmउन्होंने हाल ही में शार्लेट फ्लेयर का धन्यवाद किया था, जिन्होंने पिछले 6 महीनों में उन्हें फिटनेस पर काम करने में मदद की। जैक्स ने बताया कि उन्होंने शार्लेट की शादी के समय उनसे बात की थी, तभी द क्वीन ने उनकी मदद करने का वादा किया था।आपको याद दिला दें कि साल 2021 में जैक्स को रिलीज़ कर दिया गया था। उन्होंने इस साल विमेंस Royal Rumble मैच में चौंकाने वाला अपीयरेंस दिया, जहां उन्होंने आखिरी स्थान पर एंट्री ली थी। वहीं उन्हें 11 रेसलर्स द्वारा मिलकर एलिमिनेट किया जाने वाला लम्हा भी बहुत यादगार रहा था।नाया जैक्स ने WWE में वापसी पर बात की2023 विमेंस Royal Rumble मैच को छोड़ दिया जाए तो नाया जैक्स ने 2021 में कंपनी छोड़ने के बाद कोई मैच नहीं लड़ा है। उन्होंने हाल ही में अपनी WWE में वापसी पर बड़ा बयान देते हुए कहा:"मुझे आखिरी समय पर प्लान्स के बारे में बताया जाता था। ऐसा कई बार हो चुका है जब किसी प्लान के बारे में मुझे तभी बताया गया जब वो होने वाला था। 2019 Royal Rumble, Survivor Series 2018 और यहां तक कि इस साल रंबल मैच की जानकारी भी मुझे बिल्कुल आखिरी समय पर दी गई थी। मैं वापसी के बारे में कुछ नहीं कह सकती क्योंकि अगर ऐसा होगा तो मुझे अंतिम समय पर इसकी जानकारी दी जाएगी। इसलिए मेरी वापसी हो भी सकती है और शायद नहीं भी हो सकती।"Lina Fanene@LinaFaneneNot verified 10665293Not verified 😘 https://t.co/RYNneQzOkrनाया को कंपनी से निकाले जाने का मुद्दा विवादों में घिरा रहा था क्योंकि उन्होंने मानसिक समस्याओं से निजात पाने के लिए ब्रेक की मांग की थी। खैर अब उन्होंने अपने लिए वापसी के दरवाजे हमेशा खुले रखे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।