WWE के कुछ पूर्व सुपरस्टार्स ने 2021 में शादियां की हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे जिनके रिश्ते खत्म भी हुए हैं। पिछले 12 महीनों में बैकी लिंच (Becky Lynch) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), मंसूर (Mansoor) तथा के ली रे (Kay Lee Ray) जैसे कई वर्तमान सुपरस्टार्स की भी शादी हुई है।दो हॉल आफ फेमर्स समेत कई पूर्व सुपरस्टार्स ने भी इस साल शादियां की हैं। हालांकि, कुछ पूर्व सुपरस्टार्स को इसके विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। पिछले कुछ महीनों में शादी करने की बजाय कई सालों तक साथ रहने के बाद उनका अपनी साथी के साथ रिश्ता खत्म हुआ है।एक नजर उन तीन पूर्व WWE सुपरस्टार्स पर जिनकी इस साल शादी हुई और दो जिनके रिश्ते खत्म हुए।#5. WWE हॉल ऑफ फेमर रॉब वैन डैम (शादी)Jeff Meacham@_JeffMeachamWe’ll definitely bring this up more next week on the shows across the shows of the Jeff Meacham Network & our affiliates, but …Congratulations to our longtime friend Rob Van Dam & his beautiful bride Katie Forbes on making it official tonight!📸 = IG: realscarlettbordeaux11:02 AM · Nov 12, 2021609We’ll definitely bring this up more next week on the shows across the shows of the Jeff Meacham Network & our affiliates, but …Congratulations to our longtime friend Rob Van Dam & his beautiful bride Katie Forbes on making it official tonight!📸 = IG: realscarlettbordeaux https://t.co/4EyKn7WU7Yपिछले महीने WWE हॉल ऑफ फेमर रॉब वैन डैम ने अपनी गर्लफ्रेंड केटी फॉर्ब्स के साथ लास वेगस में एक निजी कार्यक्रम में शादी की थी। कई रेसलर्स ने इस शादी समारोह में शिरकत की थी। फॉर्ब्स वैन डैम की दूसरी पत्नी हैं। पूर्व WWE चैंपियन ने इससे पहले सोनिया डेलबैक से शादी की थी। हालांकि, ये दोनों 2015 में अलग हो गए थे फिर 2018 में इनका तलाक हो गया था।फोॉर्ब्स भी प्रोफेशनल रेसलर हैं और 2016 में वैन डैम ने उन्हें डेट करना शुरु किया था। फॉर्ब्स को इम्पैक्ट रेसलिंग में उनके काम के लिए जाना जाता है। वैन डैम ने 2014 से WWE में परफॉर्म नहीं किया है। अगस्त 2014 में उनका आखिरी मैच हुआ था जिसमें SmackDown में उन्हें सैथ रॉलिंस ने हराया था। इस साल 51 वर्षीय रेसलर को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।