WWE: WWE ने इसी साल काफी संख्या में सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था, जिनमें डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler), शेल्टन बैंजामिन (Shelton Benjamin) और मैट रिडल (Matt Riddle) जैसे बड़े नाम शामिल रहे। अब खबर सामने आ रही है कि उनमें से कई रेसलर्स फ्री एजेंट बनने वाले हैं।आपको याद दिला दें कि WWE और UFC के मर्जर के बाद 21 सुपरस्टार्स को निकाला गया था। चूंकि मेन रोस्टर सुपरस्टार्स को रिलीज के बाद 90 दिन के नॉन-कम्पीट क्लॉज़ को पूरा करना होता है, इसलिए उन्हें अभी तक किसी प्रमोशन में फाइट करते नहीं देखा गया था।अब Inside the Ropes ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि निम्न सुपरस्टार्स फ्री एजेंट बनने वाले हैं:मुस्तफा अलीआलियाशेल्टन बैंजामिनरिक बूग्सडैना ब्रूकडब्बा काटोइलायसएमाक्विंसी इलियटयूलिसा लियोनमेसमानसूररिडिक मॉसमैट रिडलशैंकीटॉप डोलाडॉल्फ जिगलरएक खास बात ये है कि कई रेसलर्स को कई शोज़ में आने के लिए बुक भी किया जा चुका है। हाल ही में खबर सामने आई थी कि डॉल्फ जिगलर प्यूर्टो रीको में होने वाले World Wrestling Council इवेंट में नज़र आएंग। मैट रिडल भी फरवरी और मार्च महीने में कई इंडिपेंडेंट शोज़ में अपीयरेंस देंगे। वहीं Royal Rumble 2024 से एक दिन पहले मानसूर को Game Changer Wrestling में डेब्यू करते देखा जाएगा।Mansoor ने बताया कि क्यों उन्हें WWE में रहते वजन घटाना पड़ा थाWWE से रिलीज होने के बाद मानसूर नियमित रूप से Twitch पर लाइव स्ट्रीम करते रहे हैं, जहां उन्होंने कंपनी से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियों का खुलासा किया था। उन्होंने उस घटना का भी जिक्र किया जब उन्हें वजन घटाना पड़ा था क्योंकि विंस मैकमैहन को लग रहा था जैसे वो वर्कआउट नहीं कर रहे हैं।मानसूर ने कहा:"हम अपने मैच के बाद लॉकर रूम में गए तभी एक प्रोड्यूसर ने आकर हमसे कहा, 'विंस मैकमैहन ने आपका मैच देखा और कोई भी मूव्स को अच्छे से सेल नहीं कर रहा था।' तभी उस प्रोड्यूसर ने मेरी तरफ देखते हुए कहा, 'ऐसा भी लगता है जैसे किसी ने काफी समय से जिम में वर्कआउट नहीं किया है।' उसके बाद मैं वजन को घटाते हुए 180 पाउंड्स पर लेकर आया जिसके बाद मैं काफी पतला दिखने लगा था।" View this post on Instagram Instagram Post