"यह यादगार था"- पूर्व WWE सुपरस्टार ने John Cena को लाइव टीवी पर हंसने पर मजबूर करने के बारे में कही बड़ी बात

जॉन सीना ने हाल में ही WWE में वापसी की है
जॉन सीना ने हाल में ही WWE में वापसी की है

John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। अपने करियर में वो कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने हैं। इस दौरान बहुत कम मौकों पर जॉन सीना ने लाइव स्क्रीन पर अपना कैरेक्टर ब्रेक किया है। पूर्व WWE स्टार सैंटीनो मारेला (Santino Marella) उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने जॉन सीना को लाइव स्कीन पर हंसने के लिए मजबूर कर दिया था। उनके साथ सैगमेंट के दौरान जॉन सीना भी अपना कैरेक्टर ब्रेक करके हंसने लगे थे।

हाल ही में पूर्व WWE स्टार सैंटीनो मारेला ने Insight with Chris Van Vliet शो पर इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें क्यों जॉन सीना को लाइव स्क्रीन पर हंसाने पर मजा आया था। उन्होंने कहा,

"ओह! ये अच्छा सवाल हैं। मुझे जॉन सीना को लाइव स्क्रीन पर हंसाने में सबसे ज्यादा मजा आया था। खासकर तब, जब मैंने उन्हें जॉन चेनर कहा था। ये काफी ज्यादा मजेदार था क्योंकि जब भी लोग मेरे पास ऑटोग्राफ या बात करने के लिए आते हैं, तो कहते हैं कि आप जॉन सीना को ऐसे नहीं बोल सकते हो। हम उन्हें जॉन चेनर ही कहते हैं। इस बात को करीब 15 साल हो गए हैं और लोग अब इसे अलग-अलग तरह से बुलाते हैं, लेकिन ये सब अचानक से हुआ था। जिस तरह से लोगों ने रिएक्ट किया था, यह यादगार था। इसके बाद मेरा यही मकसद था कि मैं सभी को हंसा सकूं।"
JOHN CENA IS BACK 🐐(via @WWE)https://t.co/9n3FaD8v80

WWE WrestleMania 39 में John Cena का बड़ा मैच होगा

WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने हाल ही में एक बार फिर से वापसी की है। वापसी के बाद उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी का चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है, जिसके बाद अब वो WrestleMania में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में नज़र आएंगे। इस मैच को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि ऑस्टिन थ्योरी काफी समय से जॉन सीना के खिलाफ मैच को लेकर हिंट दे रहे थे।

ऑस्टिन थ्योरी की तुलना भी जॉन सीना से की जा रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE इन दोनों ही स्टार्स को किस तरह से बुक करता है। फिलहाल फैंस को इन दोनों ही स्टार्स के बीच कई यादगार सैगेमेंट देखने को मिलने वाले हैं।

John Cena giving a shout out to Stu the cameraman in his entrances is so wholesome ♥️ https://t.co/4Kj2TAB9hS

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment