दो बार के WWE टैग टीम चैम्पियन न्यू डे इस समय भारत दौरे पर है। न्यू डे के कोफी किंग्सटन और बिग ई 12 मई तक भारत में हैं और इस बीच उनका भारतीय संस्कृति के हिसाब से स्वागत हुआ। यह दोनों भारत में काफी एंजॉय भी कर रहे हैं, यहाँ तक कि इन दोनों ने ऑटो में भी सफर किया। Do you think @wwebige & @TrueKofi will top the charts when it comes to high #energylevels of @WWE Superstars? #NewDayInIndia pic.twitter.com/mDq4HTTBt4 — WWE (@WWEIndia) 10 May 2017 .@WWEBigE & @TrueKofi spreading some #positivity with all Special Olympics Bharat Athletes who got us a medal in Austria. #NewDayInIndia pic.twitter.com/bBlZP2oH3U — WWE (@WWEIndia) 10 May 2017 कोफी किंग्सटन और बिग ई इस दौरे के दौरान आईपीएल 10 के प्री शो 'एक्सट्रा इनिंग्स' टी20 का भी हिस्सा बने, यह दोनों कानपुर में गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच के प्री शो का हिस्सा बने। Yes it is! It's a #NewDayInIndia. Here's what @WWEBigE & @TrueKofi have to say to all @WWEUniverse Members in India. pic.twitter.com/UFoFas3Tkd — WWE (@WWEIndia) 10 May 2017 एक्सट्रा इनिंग्स में न्यू डे ने कहा, "इंडिया में हमारी काफी फैन फॉलोइंग है और रैसलमेनिया 33 भी इस साल सबसे ज्यादा भारत में ही देखा गया था। इसके साथ ही जिस तरह से भारत में हमारे स्वागत हुआ, हमें काफी मज़ा आया और ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि हम कहीं बाहर आए हुए हैं। हम साल के 300 दिन बाहर ही रहते हैं और इस बीच हमें जो चीज़ सबसे ज्यादा प्रेरणा देती है, वो है क्राउड़ का समर्थन और प्यार। हम जब पिछले साल भारत आए थे, तो दर्शकों ने हमें काफी प्यार दिया था।" Ohhh yes! That's how @WWEBigE & @TrueKofi is rolling on Vivo IPL Extra Innings. #NewDayInIndiapic.twitter.com/hGovmgn0XG — WWE (@WWEIndia) 10 May 2017 न्यू डे ने प्री शो के दौरान काफी मस्ती भी की, बिग ई ने आईपीएल के होस्ट समीर कोछड़ और पूर्व ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन के साथ पंजा भी लड़ाया। इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने उन्हें क्रिकेट खेलना भी सिखाया। इसके अलावा न्यू डे ने शो पर मौजूद सभी गेस्ट को अपनी मर्चेंडाइज़ भी दी। .@TrueKofi and @WWEBigE with some moves!#NewDayInIndia pic.twitter.com/hWtzCw9Ita — Ten Sports (@ten_sports) 10 May 2017 .@WWEBigE and @TrueKofi take on @samirkochhar in tonight's episode of Extraaa Innings!#NewDayInIndia pic.twitter.com/hA6fgIjMC7 — Sony SIX (@SonySIX) 10 May 2017 न्यू डे रिकॉर्ड 483 दिनों तक WWE टैग टीम चैम्पियन रहे हैं और पिछले महीने हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद उन्हें स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया था। हालांकि कोफी किंग्सटन के चोटिल होने के कारण अबतक ब्लू ब्रांड में नज़र नहीं आए। न्यू डे के मेम्बर कोफी किंग्सटन और बिग ई WWE को भारत में प्रोमोट करने के लिए आए हुए हैं। कोफी किंग्सटन अब लगभग फिट हो चुके हैं और जल्द ही न्यू डे भारत टूर के बाद स्मैकडाउन लाइव में डैब्यू कर सकते हैं। न्यू डे को जल्द ही स्मैकडाउन टैग टीम सीन में मौका मिल सकता है।