WWE द बंप शो में इस हफ्ते मोटेंज फोर्ड (Montez Ford) गेस्ट बनकर आए थे। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ फोर्ड का मैच हुआ था। इस मैच में फोर्ड ने सभी का दिल जीत लिया। रोमन रेंस के साथ हुए मैच को लेकर फोर्ड ने इस बार बड़ा बयान दिया। फोर्ड ने रेंस की तारीफ की और संदेश भी दिया।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मुकाबला पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में मोंटेज फोर्ड के साथ हुआ थारोमन रेंस और फोर्ड के बीच अच्छा मैच हुआ था। रोमन रेंस को बड़ी मुश्किल से जीत मिली। फोर्ड ने रेंस को काफी परेशान इस दौरान किया। WWE द बंप शो में इस मैच को लेकर फोर्ड ने कहा,रोमन रेंस इस समय सबसे बेस्ट दुनिया में है। मैंने सीख लिया कि उनके खिलाफ क्या चीजें सुधारनी है। तो मैंने सौ प्रतिशत अपना काम दिया और चीजों में बदलाव किया। मुझे लगा कि कुछ चीजों में रोमन रेंस के खिलाफ मुझे सुधार की जरूरत है। मैं लॉकर रूम से थक गया हूं और महसूस कर रहा हूं कि उन्हें ब्लडलाइन के लिए कुछ करने या कहने से डरना होगा। ये ही मेरा मैच के दौरान मिशन था कि ब्लडलाइन के खिलाफ घबराना नहीं है। इस मैच में मैंने ऐसा ही किया था।WWE’s The Bump@WWETheBumpTOMORROW!!!@BiancaBelairWWE & @MontezFordWWE will be joining us IN STUDIO on #WWETheBump!2:59 AM · Sep 29, 2021705122TOMORROW!!!@BiancaBelairWWE & @MontezFordWWE will be joining us IN STUDIO on #WWETheBump! https://t.co/cn8RT6Rq30मोटेंज फोर्ड ने रोमन रेंस और द उसोज का अकेले सामना किया था। डीमन फिन बैलर ने एंट्री कर इसके बाद बवाल मचाया था। फोर्ड को आने वाले समय में और भी बड़े मौके मिल सकते हैं। इस बार मौके का अच्छा फायदा उन्होंने उठाया। रोमन रेंस को भी लगा होगा कि फोर्ड ने उन्हें अच्छी चुनौती दी। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है और अभी तक उन्हें कोई हरा नहीं पाया। पिछले एक साल से हर मैच में उन्होंने जीत हासिल की है। ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस की बादशाहत लगातार जारी है। द उसोज ने भी उनका अच्छा साथ दिया है। ब्लडलाइन की अभी तक कई दिग्गज तारीफ कर चुके हैं। WWE ने रोमन रेंस के लिए आगे भी खास प्लान तैयार किया है।