TJ Wilson Confirmed He Would Never Compete Again: WWE का कोई सुपरस्टार संन्यास तब लेता है जब वो काफी समय से रेसलिंग कर रहा हो। हालांकि कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें इंजरी के कारण अपने करियर को लेकर बड़ा कदम उठाना पड़ता है। पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन टीजे विल्सन (TJ Wilson) का हाल भी कुछ ऐसा ही है। उन्होंने पुष्टि कर दी है कि अब वो रिंग के अंदर कभी कम्पीट नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस फैक्ट का अहसास हो गया है। अपने करियर को लेकर विल्सन ने बड़ा ऐलान इस बार किया है। आपको बता दें दिग्गज नटालिया के पति टीजे विल्सन हैं। विल्सन ने साल 2006 में WWE में एंट्री की थी। इसके बाद अगले 9 साल के अंदर विल्सन ने तीन बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। इस दौरान उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। उन्होंने अपने एक्शन से फैंस के दिल में खास जगह बनाकर खूब वाहवाही लूटी। जून, 2015 में विल्सन को बहुत बड़ा झटका लगा था। समोआ जो के खिलाफ एक डार्क मैच के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। इसके बाद वो इन-रिंग एक्शन से दूर हो गए। हाल ही में Wrestling पॉडकास्ट के टू मैन पावर ट्रिप के साथ एक इंटरव्यू में विल्सन से रिंग में दोबारा लौटने को लेकर सवाल पूछा गया था। पूर्व चैंपियन ने कहा कि ऐसा अब कभी नहीं होगा। विल्सन ने अनुसार, नहीं। मैं दोबारा रेसलिंग नहीं करूंगा। ऐसा अब कभी नहीं होगा। आप जानते हैं कि ये बहुत ही महत्वूर्ण बात है लेकिन मेरे लिए है। पिछले कई सालों से ये ही मेरी वास्तविकता है। मैं इसके साथ काफी हद तक जुड़ चुका हूं। जब मैं ऐसा कहता हूं तो लोग थोड़ा चौंक जाते हैं। लेकिन मैं खुद को जानता हूं। मैं अपने आपको बहुत अच्छे से जानता हूं। मैं इतना जानता हूं कि अब रेसलिंग नहीं करूंगा और इस चीज से पूरी तरह सहमत हूं।पूर्व WWE सुपरस्टार ने अपने करियर को लेकर दिया बड़ा बयानइन-रिंग एक्शन से बाहर जाने के बाद से टीजे विल्सन बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने Wrestling पॉडकास्ट के टू मैन पावर ट्रिप पर अपने करियर को लेकर कहा, मुझे अपने करियर पर गर्व है। मेरा 20 साल का करियर अच्छा रहा। मेरा करियर खत्म नहीं हुआ है लेकिन थोड़ा अलग हो गया है। मुझे अब नए टैलेंट के साथ काम करना अच्छा लगता है। मुझे इस तरह की चीजें करके काफी संतुष्टि मिलती है। View this post on Instagram Instagram Post