पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने 9 साल बाद रिंग में दिखाया अपना जलवा, सिंगल्स मैच लड़कर फैंस को दिया बहुत बड़ा तोहफा

Pankaj
 पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर
पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर

Santino Marella: WWE SummerSlam 2023 का आयोजन अगले महीने होगा। WWE समर के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर रहा है, जहां रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सितारे अपना जलवा दिखाएंगे। इस बीच पूर्व WWE सुपरस्टार सैंटिनो मारेला (Santino Marella) ने नौ साल में पहली बार टीवी पर सिंगल्स मैच लड़ा।

Ad

साल 2014 में, सैंटिनो मारेला ने WWE के लिए अपना आखिरी टेलीविजन मैच तब लड़ा जब मेन इवेंट के एक एपिसोड में उनका सामना रूसेव से हुआ। कुछ समय बाद मारेला को रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद मारेला ने WWE के बाहर के प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित किया और Battle Arts Academy नामक अपने खुद के जिम के लिए काम किया।

इसके अलावा मारेला ने इंडिपेंडेंट सर्किट पर कई मैच लड़े और Battle Arts Academy के लिए रेसलिंग लड़ी। पिछले साल वो द मिलन मिरेकल IMPACT Wrestling में दिखाई दिए थे और Sacrifice 2022 के बाद से कंपनी का हिस्सा हैं। इस महीने की शुरुआत में इम्पैक्ट ने मारेला की रिंग में वापसी का ऐलान किया था। पिछले हफ्ते मारेला ने IMPACT Wrestling के एक एपिसोड में डर्टी डैंगो के खिलाफ नौ वर्षों में अपना पहला सिंगल्स मैच लड़ा। साल 2014 के बाद यह उनका पहला टेलीविजन सिंगल्स मैच था।

youtube-cover
Ad

WWE में वापसी को लेकर सैंटिनो मारेला ने दिया था बयान

सैंटिनो मारेला कई बार WWE में अपनी वापसी के बारे में बात कर चुके हैं। WWE में उनका कॉमेडी कैरेक्टर सभी को पसंद आता था। फैंस उन्हें खास अंदाज में चीयर करते थे। कुछ महीने पहले उन्होंने Ignorance Is Strength पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। वहां उन्होंने WWE में वापसी को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था,

मैं एक बार फिर जरूर वापसी करना चाहूंगा क्योंकि कुछ साल पहले, मैं 2020 में सैंटिना के रूप में वापस आया था। मैं सैंटिनो के रूप में वापसी करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि फैंस इसे काफी ज्यादा पसंद करेंगे।

सैंटिनो मारेला आगे जाकर WWE में वापसी भी कर सकते हैं। किसी बड़े इवेंट में जरूर एंट्री कर फैंस को तोहफा दे सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर फैंस को अच्छा लगेगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications