Finn Balor Informed His New WWE Contract: WWE Raw में एक बार फिर फिन बैलर (Finn Balor) चैंपियन बने हैं। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने जेडी मैकडॉना के साथ मिलकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। बैलर ने इस बार अपने नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
साल 2022 में जजमेंट डे में शामिल होने के बाद से WWE का प्रमुख हिस्सा बैलर रहे हैं। इस फैक्शन में शामिल होने के बाद से कंपनी में फिन ने नया मुकाम हासिल किया है। इससे पहले उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा था। पिछले साल WrestleMania 39 में बैलर ने ऐज के खिलाफ हाई प्रोफाइल Hell in a Cell मैच लड़ा था।
हाल ही में What's The Story पॉडकास्ट पर गेस्ट के रूप में बैलर नज़र आए थे। WWE इतिहास के पहले यूनिवर्सल चैंपियन ने बताया कि WWE के साथ उनका नया कॉन्ट्रैक्ट पांच साल का है। उन्होंने कहा कि वो अगले पांच साल अब कहीं नहीं जा रहे हैं। बैलर ने कहा,
हां, पांच साल के लिए एक और एक्सटेंशन। मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं अगले पांच साल कहीं नहीं जाने वाले हूं। आप इस बारे में नहीं जानते। मुझे याद है जब मैं 20 साल का था तब कहता था कि अगर मैं 30 साल तक पहुंच गया तो अच्छा प्रदर्शन करूंगा। अब मेरी उम्र 40 के आसपास है तो क्या वो चाहते हैं कि मैं ऐसा करता रहूं? क्या मैं इसे जारी रख पाऊंगा? बॉडी कैसा महसूस करेगी? मैं भी WWE में रुकना चाहता था वो भी ऐसा ही चाहते थे। अब मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं।
WWE में फिन बैलर ने अभी तक अच्छा काम किया है
फिन बैलर ने साल 2014 में कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके बाद से उन्होंने लगातार ईमानदारी के साथ काम किया। साल 2016 में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, इंजरी के कारण वो ज्यादा दिन तक चैंपियन नहीं रह पाए थे। बैलर ने NXT में भी अपना जलवा दिखाया। फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
जजमेंट डे में रहकर भी उनके काम की मौजूदा समय में तारीफ की जा रही है। उनकी वजह से अन्य यंग स्टार्स को भी फायदा हो रहा है। अब देखना होगा कि WWE में उनका आगे का करियर कैसा रहेगा।