WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। मौजूदा दौर के कई सुपरस्टार्स उनके साथ मैच लड़ना चाहते हैं। इस लिस्ट में अब यूएस चैंपियन रिकोशे (Ricochet) भी शामिल हो गए है। रिकोशे ने कहा कि अगर द रॉक अपने अंतिम मैच के लिए वापसी करेंगे तो वो उन्हें चुनौती देना चाहते हैं। WWE सुपरस्टार रिकोशे ने ट्विटर पर दिया बड़ा बयानComic Book को हाल ही में द रॉक ने अपना इंटरव्यू दिया था। यहां द रॉक ने कहा था कि वो अपने अंतिम मैच के लिए वापसी जरूर करेंगे। इसके बाद ही रिकोशे ने अपना बयान दिया। WWE ने फॉक्स एकाउंट से ट्वीट कर पूछा कि आप हॉलीवुड सुपरस्टार द रॉक के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में किसे देखना चाहते हैं। रिकोशे ने यहां पर अपना नाम जाहिर कर द रॉक को मैच के लिए चुनौती दे दी।Ricochet@KingRicochetMe. twitter.com/WWEonFOX/statu…WWE on FOX@WWEonFOXWhich @WWE Superstar would you like to see @TheRock face if he does have one more match?12:23 PM · Nov 9, 20212468140Which @WWE Superstar would you like to see @TheRock face if he does have one more match? https://t.co/QGub3KYSEWMe. twitter.com/WWEonFOX/statu…WrestleMania 32 में द रॉक अंतिम बार एक्शन में नजर आए थे। एरिक रोवन को छह सेकंड में द रॉक ने हरा दिया था। रिकोशे भी धीरे-धीरे रेसलिंग में अपना नाम बना रहे हैं। रिंग में काफी अच्छा एक्शन रिकोशे दिखाते हैं।वैसे द रॉक वापसी करेंगे तो फिर रोमन रेंस के साथ उनका मैच होगा। ये बात खुद द रॉक भी कह चुके हैं। इस ड्रीम मैच का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं। रिकोशे के साथ अगर द रॉक का मैच होगा तो फिर ये भी शानदार होगा। रिकोशे के करियर की ये सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।देखा जाए तो रॉक और रिकोशे का मैच होना लगभग नामुमकिन है। द रॉक अब अपने अंतिम मैच के लिए ही वापसी करेंगे। फुल टाइम रेसलर के रूप में वो नजर नहीं आएंगे। खैर द रॉक भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। नए सुपस्टार्स को लेकर लगातार वो अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। शायद रिकोशे के इस कमेंट का वो जल्द ही जवाब भी दे सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर एक बार फिर ट्विटर वार देखने को मिल सकता है। फैंस को भी इस बातचीत में मजा आएगा।