WWE से 18 महीने से गायब चल रहे The Rock के रिश्तेदार पर अपडेट, इन-रिंग करियर का दुखद अंत?

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक की बहन टमीना को लेकर अपडेट (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक की बहन टमीना को लेकर अपडेट (Photo: WWE.com)

Update on Tamina In-Ring Future: पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन टमीना (Tamina) काफी समय से इन-रिंग एक्शन से पूरी तरह दूर हैं। उन्होंने WWE में अपने डॉमिनेंट अंदाज से सफलता हासिल की लेकिन वो 18 महीनों से टीवी पर नज़र नहीं आई हैं। यह चीज़ फैंस को हैरान कर रही है कि अभी तक उनकी वापसी क्यों नहीं हुई। इसी बीच उनके रिंग में भविष्य को लेकर अपडेट सामने आ गया है।

Ad

Fightful Select Q&A की हालिया रिपोर्ट के अनुसार टमीना स्नूका WWE में एक्टिव नहीं हैं। उन्होंने बताया कि टमीना अब लगातार WWE के शोज़ का हिस्सा नहीं बनती हैं और उन्हें किसी भी इंटरनल रोस्टर का हिस्सा भी नहीं बनाया गया है। इसके अलावा बैकस्टेज पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन के रिंग में रिटर्न को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है। उनके ब्लडलाइन की स्टोरी में किसी तरह से शामिल होने के बारे में भी जानकारी नहीं है। ऐसा लग रहा है कि टमीना के इन-रिंग करियर का दुखद अंत हो गया है। हालांकि, अगर वो अचानक वापसी करती हैं, तो फैंस के लिए यह अच्छी खबर होगी।

youtube-cover
Ad

WWE में टमीना का आखिरी मैच कब आया था?

टमीना असल में अनोआ'ई परिवार की सदस्य हैं और वो काफी सालों से WWE के विमेंस डिवीजन का हिस्सा हैं। वो द रॉक की कजिन हैं। उन्होंने 2009 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और मेन रोस्टर पर उनका 2010 में उसोज़ के साथ डेब्यू हुआ। टमीना इसके बाद से WWE का हिस्सा रही हैं।

2023 के Draft में उन्हें SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, 2024 में हुए Draft के संस्करण से वो पूरी तरह बाहर थीं। आपको बता दें कि पूर्व 24/7 चैंपियन का आखिरी मैच 2 मार्च 2024 को Main Event शो पर आया था। मीचीन के खिलाफ हुए इस मैच में उन्हें हार मिली था। इसके बाद से वो नज़र नहीं आई हैं।

ब्लडलाइन की स्टोरी लगातार आगे बढ़ रही है। अब परिवार के कई अन्य सदस्य जैसे टोंगा ब्रदर्स और जेकब फाटू भी इसमें जुड़ गए हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि टमीना भी किसी तरह से ब्लडलाइन के सिविल वॉर वाली स्टोरीलाइन में शामिल हो सकती हैं। वैसे भी ब्लडलाइन में शुरू से फीमेल स्टार्स की कमी रही है। हालांकि, अभी टमीना की गैरमौजूदगी यह संकेत दे रही है कि शायद उन्हें इसका हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications