WWE के पूर्व चैंपियन ने दिग्गज फुटबॉलर Cristiano Ronaldo के टैकल की तुलना अपने फिनिशिंग मूव से की, मजेदार GIF किया पोस्ट

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Dolph Ziggler: पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) ने इस बार बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) जानते हैं कि फुटबॉल पिच पर उनके फिनिशिंग मूव का प्रयोग कैसे करना है।

Ad

मंगलवार को अल नसार को अल हिलाल के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच हुआ था। इस मुकाबले में एक गलत टैकल के लिए रोनाल्डो को यैलो कार्ड दिखाया गया था। रोनाल्डो ने गुस्तावो क्यूएलर के सिर और गर्दन को पकड़कर नीचे गिरा दिया। रोनाल्डो ने जिस तरह गुस्तावो को गिराया उससे सभी को डॉल्फ जिगलर के जिग जैक मूव की याद आ गई। डॉल्फ का ये मूव बहुत ही शानदार है। उन्होंने अपने इस फिनिशिंग मूव से कई दिग्गजों को धराशाई किया है।

खैर रोनाल्डो के इस टैकल पर जिगलर की नज़र भी पड़ी। उन्होंने अल्बर्टो डेल रियो को जिग जैक लगाते हुए एक GIF पोस्ट किया।

Ad

WWE में डॉल्फ जिगलर ने अपने खास प्रदर्शन से बहुत नाम कमाया

जिगलर का करियर WWE में अभी तक शानदार रहा। कई सालों से वो यहां पर काम कर रहे हैं। अभी तक दो बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, दो बार यूएस चैंपियनशिप और छह बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप वो हासिल कर चुके हैं।

जिगलर ने कंपनी में ज्यादातर मिड-कार्ड में ही परफॉर्म किया। रिंग में उनका एक्शन तगड़ा रहता है। उनके मूव्स जबरदस्त रहते हैं। रिंग में गजब की फुर्ती वो दिखाते हैं। फैंस ने भी हमेशा उनका साथ दिया। शानदार प्रदर्शन के बावजूद कंपनी ने उन्हें कभी बड़ा पुश नहीं दिया। इस बात से फैंस भी हमेशा गुस्से में रहे।

डॉल्फ ने टैग टीम डिवीजन में भी जबरदस्त काम किया। पिछले कुछ साल उनके लिए खास नहीं रहे। इंंजरी की वजह से भी उन्हें दिक्कत हुई। अब WWE रिंग में वो कम ही नज़र आते हैं। खैर फैंस को उम्मीद होगी कि आगे जाकर उन्हें बड़ा पुश दिया जाएगा। फिलहाल तो वो रोनाल्डो को लेकर दी गई अपनी मजेदार प्रतिक्रिया से चर्चा में चल रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications