क्या WWE WrestleMania में Roman Reigns vs The Rock मैच नहीं होने से निराश हैं Bloodline के परिवार के सदस्य? दिया बड़ा बयान

Ujjaval
पूर्व WWE ने रोमन रेंस और रॉक के बीच मैच नहीं होने पर प्रतिक्रिया दी
पूर्व WWE ने रोमन रेंस और रॉक के बीच मैच नहीं होने पर प्रतिक्रिया दी

Lloyd Anoa'i: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। पहले ऐसा लग रहा था कि द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस आमने-सामने आएंगे लेकिन यह चीज़ फैंस के रिएक्शन के चलते बदल गई। अब रोमन रेंस के कजिन और असल जीवन में ब्लडलाइन के सदस्य ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।

Cheap Heat Productions पॉडकास्ट पर पूर्व WWE सुपरस्टार लॉयड अनोआ'ई नज़र आए। इसी बीच उनसे सवाल किया गया कि वो द रॉक vs रोमन रेंस ड्रीम मैच के कैंसिल होने से निराश हैं, या नहीं। लॉयड ने बताया कि उन्हें इतनी निराशा नहीं है क्योंकि फैंस की प्रतिक्रियाओं के कारण प्लान में बदलाव हुआ। इसपर उन्होंने कहा,

"नहीं, उतना निराश नहीं हूं। मुझे लगता है कि द रॉक वही करेंगे, जो उन्हें करना है। मुझे लगता है कि लोगों को यह चीज़ पसंद नहीं आई कि वो रोमन रेंस और कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन में शामिल हो गए। यह चीज़ एक दिक्कत के तौर पर सामने आ गई। मुझे लग रहा है कि वो एक अच्छे रास्ते पर जा रहे हैं। मैं यह देखने का इंतजार नहीं कर सकता कि आगे क्या होगा।"

youtube-cover

पूर्व WWE सुपरस्टार और Roman Reigns के भाई Lloyd Anoa'i ने Hall of Fame में शामिल होने की संभावना पर दिया बड़ा बयान

Cheap Heat Productions पॉडकास्ट पर ही लॉयड अनोआ'ई ने बताया कि अगर उन्हें Hall of Fame में शामिल किया जाता है, तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। लॉयड ने माना कि WWE में उनका योगदान, परिवार के अन्य सदस्यों के मुकाबले काफी कम रहा है और ऐसे में शायद इसके चांस कम हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे यह (Hall of Fame) हासिल करने में काफी सम्मान महसूस होगा लेकिन मुझे शायद ही यह मिलेगा क्योंकि मेरे परिवार के सदस्यों के मुकाबले मेरा WWE में उतना बड़ा नाम नहीं है। वो कई बार फिल्म के स्टार्स को भी Hall of Fame में जगह दे देते हैं। ऐसे में आपको नहीं पता कि क्या हो सकता है। अगर ऐसा कभी होता है, तो मुझे काफी सम्मान महसूस होगा, सिर्फ WWE ही नहीं, बल्कि अपने परिवार के लिए भी।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now