WWE Bash in Berlin में ब्लडलाइन द्वारा इस बड़े मैच में मचेगी तबाही, हुई बहुत बड़ी भविष्यवाणी 

WWE
क्या WWE Bash in Berlin में द ब्लडलाइन का दिखेगा जलवा? (Photo: WWE.com)

Former Writer Believes Bloodline Interfere Massive Match: WWE Bash in Berlin का आयोजन 31 अगस्त को जर्मनी में होगा। ब्लडलाइन को इस शो के लिए बुक नहीं किया गया है। इसके पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है लेकिन ये बात कई लोगों को बुरी भी लग सकती है। खैर पूर्व WWE राइटर फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि सोलो सिकोआ के ग्रुप की किसी बड़े मैच में दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है।

Bash in Berlin में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इन दोनों के बीच होने वाले मैच के लिए ज्यादा लोग उत्सुक नहीं हैं। अभी तक केविन और कोडी एक-दूसरे का सहयोगी बनकर ही काम कर रहे हैं। ये चीज कई फैंस को पसंद नहीं आ रही है।

Wrestling with Freddie पॉडकास्ट पर फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर ने केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर चर्चा की। उन्होंने दावा किया कि Bash in Berlin में केविन आसानी से हार नहीं मानेंगे। उनका मानना है कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है। फ्रेडी ने कहा कि DQ के जरिए रोड्स की जीत हो सकती है।

फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर के अनुसार,

संभवत: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में द ब्लडलाइन की तरफ से दखलअंदाजी देखने को मिलने वाली है। ये चीज हर किसी को प्रोटेक्ट करेगी। केविन ओवेंस सीधे-सीधे हारने से बच जाएंगे। लेकिन आप जानते हैं कि मैच बहुत ही शानदार होने वाला है।

क्या WWE Bash in Berlin में केविन ओवेंस का होगा हील टर्न?

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Bash in Berlin में केविन ओवेंस का हील टर्न देखने को मिल सकता है। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को केविन का पुराना खतरनाक अंदाज देखने को मिलेगा। वैसे उन्हें इस चीज की सख्त जरूरत भी है। ट्रिपल एच और उनकी टीम ने कुछ तगड़ा प्लान उनके लिए जरूर बनाया होगा।

Bash in Berlin में होने वाले अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच में द ब्लडलाइन की दखलअंदाजी के आसार ज्यादा लग रहे हैं। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सोलो सिकोआ ने कहा था कि वो इसके बाद टाइटल की कतार में खड़े होंगे। सिकोआ ने जर्मनी की धरती पर तबाही मचाने के लिए कुछ बड़ा प्लान जरूर बनाया होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications