वेड केलर प्रो रैसलिंग पॉडकास्ट पर हाल ही में आये, पूर्व WWE लेखक केविन इक ने डॉल्फ जिगलर और जॉन सीना के बीच 2012 में हुई लड़ाई के बारे में बात की और बताया कि पश्चिम न्यूबरी का रहने वाला (सीना), शोऑफ (जिगलर) के काम से प्रभावित नहीं था। उन्होंने 16 टाइम वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच में रैसलर को बुक करते समय विंस मैकमैहन के नजरिये के बारे में भी बात की और साथ ही आगे होने वाले सीना और कोर्बिन के बीच मुकाबले पर भी टिपण्णी की। जॉन सीना और डॉल्फ जिगलर के बीच मुकाबला 2012 के अंत में दिखाया गया था। इसकी शुरुआत तब हुई जब शोऑफ ने लीडर ऑफ़ सिनेशन को बदनाम करने के लिए विकी गुरेरो से हाथ मिलाया था। दोनों के बीच एक छोटी सी लड़ाई हुई जिसमे एजे ली, सीना को छोड़कर जिगलर के साथ मिल गयी थी। हालांकि यह स्टोरीलाइन बिना किसी साफ़ निष्कर्ष के अचानक ही खत्म हो गयी। पॉडकास्ट में, इक ने बताया कि जॉन सीना, 2012 में जिगलर के काम से खुश नहीं थे। उन्होंने आगे इसमें यह बात भी जोड़ी कि विंस भी जिगलर को लेकर कोई खास रोमांचित नहीं थे। इस पूर्व WWE लेखक ने याद किया कि 2012 में जिगलर - सीना प्रोग्राम पर कमेंट करते हुए कैसे विंस ने यह कहा था कि "हम सीना को नुक्सान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम उन्हें नीचे धकेल रहे हैं"। समरस्लैम में सीना और बैरन कोर्बिन के बीच होने वाले आगामी मैच के साथ इसकी समानताएं जोड़ी गई है। उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि यह कोर्बिन का एक बड़ा इम्तहान होगा। जॉन सीना 20 अगस्त 2017 को समरस्लैम में बैरन कोर्बिन से मुकाबले को पूरी तरह से तैयार हैं। यह इवेंट बार्कलेज सेंटर, न्यूयॉर्क में होगा। सिनेशन लीडर के शिंस्के नाकामुरा के हाथों हार झेलने के बाद ही सीना को कोर्बिन के साथ मुकाबले में रखा गया था। इस पॉडकास्ट में जिस घटना का जिक्र है वो लगभग 5 साल पुरानी है। सीना अब जिगलर को लेकर क्या सोचते हैं इसके बारे में फैंस को कुछ भी पता नहीं है, इसलिए यह सोचना गलत होगा कि सीना अब भी जिगलर के काम से प्रभावित नहीं हैं। लेखक - रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव