Sami Zayn: WWE की क्रिएटिव टीम के पूर्व सदस्य और एक्टर फ्रेडी प्रिंस जूनियर (Freddie Prinze Junior) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथी सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ज़ेन के द ब्लडलाइन (The Bloodline) के साथ काम को लेकर मुख्य रूप से बात की और वो इससे बहुत खुश दिखाई दिए।WWE के पूर्व राइटर ने द ब्लडलाइन के सदस्य सैमी ज़ेन की जमकर तारीफ कीसैमी ज़ेन काफी समय से द ब्लडलाइन में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे और यह चीज़ WWE फैंस को बहुत पसंद आ रही थी। आखिर रोमन ने उन्हें अपने फैक्शन का 'Honorary Uce' बना दिया था। वो अब रोमन रेंस, पॉल हेमन, द उसोज़ और सोलो सिकोआ के साथ मिलकर बहुत ही धमाकेदार काम कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postज़ेन को पहले फैंस ब्लडलाइन में नहीं देखना चाहते थे क्योंकि वो समोअन नहीं हैं। इसी कारण उन्हें ग्रुप के साथ देखना अजीब रहता लेकिन अब फैक्शन में शामिल होते हुए उन्होंने सभी को गलत साबित कर दिया है। अब वो इस फैक्शन का सबसे चर्चित हिस्सा हैं और सभी फैंस उनकी तारीफ करते हैं।Wrestling With Freddie पॉडकास्ट पर बात करते हुए फ्रेडी प्रिंस जूनियर ने सैमी ज़ेन की तारीफ की। पूर्व WWE राइटर ने यहां सैमी के मनोरंजक प्रदर्शन को लेकर चर्चा की और बताया कि इसी कारण से उन्हें WWE फैंस की ओर से लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हील फैक्शन में होने के बावजूद सैमी को बेबीफेस की तरह प्रतिक्रिया मिलती है और इसी चीज़ की फ्रेडी ने तारीफ की। उन्होंने कहा,"द ब्लडलाइन के सिर्फ एक सदस्य जिन्हें फैंस की ओर से चीयर मिलती है, वो सैमी जेन हैं। भले ही अनाउंसर्स टीम उन्हें कितना भी हील दिखाने की कोशिश करें।"फ्रेडी ने बताया कि कमेंट्री टीम SmackDown में सैमी ज़ेन को हील के तौर पर दिखाने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली है क्योंकि ज़ेन का कैरेक्टर वर्क फैंस को अच्छा लगता है। उम्मीद है कि आगे भी सैमी को इसी तरह से फैंस का प्यार मिलेगा।Sami Zayn@SamiZaynYou guys want to focus on the times we butt heads, but never recognize that when it comes to taking care of business in the ring, we always have each other’s back. 🩸Look at him nodding along in approval here!7134488WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।