WWE Raw में Roman Reigns के भाइयों के ऊपर अटैक करने वाले पूर्व चैंपियन के एक्शन पर बौखलाया दिग्गज, दिया बड़ा बयान

Pankaj
WWE दिग्गज की खास प्रतिक्रिया सामने आई
WWE दिग्गज की खास प्रतिक्रिया सामने आई

Vince Russo: WWE Raw में इस हफ्ते जिमी उसो (Jimmy Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के ऊपर केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने अटैक किया। पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने इस बार शो की शुरूआत की। उन्होंने सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और कोडी रोड्स की बेइज्जती की। इनके सैगमेंट में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एंट्री की और दोनों पर निशाना साधा। एक छोटा ब्रॉल इसके बाद देखने को मिला। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का मैच इसके बाद सिकोआ और जिमी के साथ हुआ। द ब्लडलाइन के सदस्यों ने जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद सोलो ने मोंटेज़ के गले में चेयर लगाई और हमला करने गए। इतने में केविन ने आकर उनपर सुपरकिक लगाई और जिमी को स्टनर दिया।

Legion of RAW में केविन ओवेंस के एक्शन पर विंस रूसो ने कहा,

मुझे केविन ओवेंस का आना समझ नहीं आया, हील सुपरस्टार्स ने अपना दम दिखाया और इसके बाद केविन आए। उन्होंने जिमी पर स्टनर लगाया। तो क्या? ये सब करने की जरूरत क्या थी। उन्हें Royal Rumble में रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच मिला था। वो जीत हासिल नहीं कर पाए। अब हर हफ्ते केविन आकर इनके ऊपर अटैक कर रहे हैं। इसका क्या मतलब हुआ।

youtube-cover
Ad

वैसे ये बात तो सही है कि केविन ओवेंस के लिए इस समय कंपनी के पास कोई प्लान नहीं है। उन्हें अब हफ्ते दर हफ्ते आगे खींचा जा रहा है। WrestleMania 39 में द उसोज़ का मुकाबला केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ होगा। ये बात कई रिपोर्ट्स में कही गई है। अगर ऐसा है तो फिर मैच का बिल्डअप भी अभी तक देखने को नहीं मिला।

WWE Smackdown में होगी Roman Reigns की एंट्री

केविन अभी भी सैमी का साथ देने के लिए तैयार नहीं है। वहीं जे उसो की भी कोई चीज़ क्लियर नहीं दिख रही है। अब देखना होगा कि WWE ने केविन ओवेंस के लिए आगे क्या प्लान तैयार किया है। रोमन रेंस भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नज़र आएंगे। देखना होगा कि उनके आने के बाद इस स्टोरीलाइन में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications