The Undertaker: WWE हमेशा से ही अलग-अलग तरह की स्टोरीलाइंस को लेकर फैंस के सामने आता रहता है। ये स्टोरीलाइन कई बार बेहद हैरान करने वाली होती है। इसी कड़ी में अब द अंडरटेकर (The Undertaker) को लेकर एक चौंकाने वाली स्टोरीलाइन सामने आई है। दरअसल, WWE केवल (Kaval) को द अंडरटेकर के खोये हुए बेटे के रूप में लाना चाहता था।द अंडरटेकर के करीब 30 साल के करियर में WWE ने उनकी फैमिली से जुड़ी स्टोरीलाइंस काफी बार बनाई हैं। उनके और केन के बीच की स्टोरीलाइन को कोई भूल नहीं सकता है। यह द अंडरटेकर के करियर की सबसे यादगार दुश्मनी में से एक था। वहीं, WWE साल 2000 के दौरान पूर्व WWE सुपरस्टार केवल को द अंडरटेकर के बेटे के रूप में दिखाना चाहता था।पूर्व WWE राइटर ने द अंडरटेकर और केवल को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासाहाल ही में पूर्व WWE राइटर ब्रायन गेर्विट्ज़ ने कई चीज़ों को लेकर सोशल मीडिया पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके समय पर WWE में किन विषयों को लेकर चर्चा हुई थी और WWE किन स्टोरीलाइंस को लेकर काम करना चाहता था। उन्होंने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने बताया,"जो चीज़ें मेरे समय में डिस्कस की गई थी, उसमें विंस मैकमेहन अपनी पारिवारिक समस्या से जूझ रहे थे, जिसमें उनके लुक में काफी ज्यादा बदलाव किया जाना था। इसके अलावा केवल, द अंडरटेकर के खोये हुए बेटे के रूप में नज़र आने वाले थे। जॉन सीना, ब्रे वायट के खिलाफ एक बच्चे से पोसेस्ड होने की वजह से हार जाते, ऐसी भी बातचीत हुई थी।"Brian Gewirtz@bfg728Things “discussed” in my time at wwe:Vince having midlife crisis, growing beard, wearing Hawaiian shirts and singing Black Eyed Peas songs Kaval being Undertakers secret long lost sonCena losing to Bray Wyatt via singing possessed child… wait, that one actually happened twitter.com/BRWrestling/st…B/R Wrestling@BRWrestlingWWE has discussed The Rock winning the Royal Rumble to set up a WrestleMania match vs. Roman Reigns, per @davemeltzerWON2288161WWE has discussed The Rock winning the Royal Rumble to set up a WrestleMania match vs. Roman Reigns, per @davemeltzerWON https://t.co/Fq4NeemKlDThings “discussed” in my time at wwe:Vince having midlife crisis, growing beard, wearing Hawaiian shirts and singing Black Eyed Peas songs Kaval being Undertakers secret long lost sonCena losing to Bray Wyatt via singing possessed child… wait, that one actually happened twitter.com/BRWrestling/st…Brian Gewirtz@bfg728@AHughes1418 Ha. When I say “discussed” it doesn’t mean discussed for long 511@AHughes1418 Ha. When I say “discussed” it doesn’t mean discussed for long 😂गौरतलब है कि WWE ने द अंडरटेकर की इस स्टोरीलाइन को पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया था। इस स्टोरीलाइन की वजह से उनके कैरेक्टर पर भी असर पड़ सकता था। हालांकि, उनके करियर के अंतिम समय पर वो यह स्टोरीलाइन ला सकते थे लेकिन इस एंगल के बिना भी द अंडरटेकर के करियर में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। बता दें कि द अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने इन-रिंग एक्शन से रिटायरमेंट भी ले लिया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।