'Roman Reigns को हराने वाला कम से कम एक रेसलर जरूर होना चाहिए था' - WWE दिग्गज ने कंपनी की बुकिंग पर उठाए सवाल

roman reigns booking decisions
रोमन रेंस का कोई चैलेंजर क्यों नहीं तैयार किया गया?

Roman Reigns: WWE SummerSlam 2020 में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस (Roman Reigns) प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वो पिछले 1000 दिनों से भी ज्यादा समय से पिन नहीं हुए हैं और मॉडर्न एरा के सबसे सफल चैंपियन हैं।

अब WWE के पूर्व हेड राइटर, विंस रुसो ने Sportskeeda के Legion of Raw शो पर बताया कि कंपनी ने किसी सुपरस्टार को इतने जबरदस्त तरीके से बिल्ड ही नहीं किया, जिसके खिलाफ Roman Reigns को हार के लिए बुक किया जा सके।

उन्होंने कहा:

"ऐसा कम से कम एक चैलेंजर जरूर होना चाहिए था, जो रोमन रेंस को हरा सके, लेकिन इस समय कंपनी के पास ऐसा कोई रेसलर नहीं है। रोस्टर में इस समय 50-75 के बीच मेल सुपरस्टार्स हैं, जिनमें से उन्होंने किसी एक को भी रोमन के चैलेंजर के रूप में तैयार नहीं किया। ऐसा आखिर कब तक चलेगा। अगर आपको याद हो कि जब हल्क होगन चैंपियन थे तो द अल्टीमेट वॉरियर टाइटल को जीतने के लिए तैयार थे। ऐसा कोई रेसलर नहीं है जो ट्राइबल चीफ को हरा सके। ये क्रिएटिव टीम की विफलता को दर्शाता है।"

youtube-cover

WWE में कोडी रोड्स हो सकते हैं Roman Reigns के संभावित चैलेंजर

कोडी रोड्स को WrestleMania 38 में वापसी के बाद बहुत शानदार तरीके से बुक किया गया और इस दौरान उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ हुए तीनों मैचों को जीता था। रोड्स की स्टार पावर तब और भी बढ़ गई जब उन्होंने Hell in a Cell 2022 में चोटिल होने के बाद शानदार मैच लड़ा और रॉलिंस को हराया भी था। उनके इस मैच को WWE में 2022 का बेस्ट मैच ऑफ द ईयर भी चुना गया था।

Cody Rhodes returning at Wrestlemania 38 is definitely my favorite moment of 2022. https://t.co/9kRQKGD1FF

उन्होंने वापसी के बाद स्पष्ट कर दिया था कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए वापस आए हैं। हालांकि वो इस समय चोट के कारण ब्रेक पर चल रहे हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वो बहुत जल्द वापसी कर सकते हैं। संभव है कि उन्हें 2023 Royal Rumble मैच में सरप्राइज़ एंट्री लेने के लिए बुक किया जाए, जिसमें जीत दर्ज करने के बाद वो WrestleMania 39 में Roman Reigns को चैलेंज कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment