"कितनी बेकार बुकिंग है" - WWE दिग्गज का Raw विमेंस चैंपियन की बुकिंग को लेकर फूटा गुस्सा

bianca belair bayley booking
दिग्गज ने चैंपियन सुपरस्टार की बुकिंग पर सवाल उठाए

Bianca Belair: WWE Raw में इस हफ्ते रेड ब्रांड की विमेंस चैंपियन, बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने कैंडिस लेरे (Candice LeRae) के साथ टीम बनाकर डैमेज कंट्रोल की मेंबर्स डकोटा काई (Dakota Kai) और इयो स्काई (Iyo Sky) का सामना किया। इस मैच में बेली (Bayley) ने दखल देकर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की।

Sportskeeda के Legion of Raw में कंपनी के पूर्व राइटर, विंस रूसो ने बताया कि वो ब्लेयर की बुकिंग से बिल्कुल खुश नहीं हैं। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या कंपनी के पास Raw विमेंस चैंपियन के लिए कोई चैलेंजर्स नहीं बचे हैं।

उन्होंने कहा:

"Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को टैग टीम मैच क्यों दिए जा रहे हैं। क्या आप हर हफ्ते ब्रूनो सम्मार्टिनो को टैग टीम मैच लड़ते देखने की कल्पना कर सकते हैं। उन्हें टैग टीम मैचों में क्यों रखा जा रहा है? क्या आप इतने क्रिएटिव भी नहीं हैं कि ब्लेयर को एक नई चैलेंजर दे सकें। चैंपियन को टैग टीम मैचों में शामिल कर आप उन्हें कमजोर दिखा रहे हैं। कितनी बेकार बुकिंग है?"

youtube-cover

विंस रूसो मानते हैं कि WWE, बियांका ब्लेयर के किरदार को कमजोर कर रही है

विंस रूसो का मानना है कि बियांका ब्लेयर कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बनी हैं, लेकिन इस तरह के मैचों में शामिल कर उनके टैलेंट को बर्बाद किया जा रहा है।

उन्होंने WWE की क्रिएटिविटी और बुकिंग का मज़ाक बनाते हुए कहा:

"आप बियांका ब्लेयर के टैलेंट को बर्बाद कर रहे हैं क्योंकि आपको पता ही नहीं है कि उन्हें कैसे बुक करना चाहिए।"

बियांका ब्लेयर अगले हफ्ते Raw में बेली से एक नॉन-टाइटल मैच में भिड़ेंगी। इससे पहले उनकी Extreme Rules 2022 में भिड़ंत हुई थी, जहां लैडर मैच में कड़े संघर्ष के बाद ब्लेयर ने अपने Raw विमेंस टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications