'मुझे अब The Bloodline पसंद नहीं है' - WWE दिग्गज ने Roman Reigns के ग्रुप की जमकर आलोचना की

the bloodline wwe
द ब्लडलाइन को लेकर दिग्गज ने बड़ा बयान दिया

The Bloodline: WWE इतिहास के सबसे डॉमिनेंट फैक्शंस में से एक बन चुका द ब्लडलाइन (The Bloodline) इस हफ्ते रॉ (Raw) में आया, जहां उन्होंने कहा कि वो केविन ओवेंस (Kevin Owens) को सबक सिखाकर रहेंगे। इसके अलावा अगले हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) की एक्नॉलेज सेरेमनी होने का भी ऐलान किया।

अब Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो पर विंस रुसो ने Raw के हालिया एपिसोड पर चर्चा करते हुए बताया कि द ब्लडलाइन मेंबर्स हर बार Raw में एक ही तरह का प्रोमो कट करते हुए दिखाई देते हैं। रुसो ने बताया:

"मुझे अब द ब्लडलाइन पसंद नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी स्टोरीलाइन को बहुत लंबा खींचा गया है। ये फैक्शन अब कमजोर पड़ने लगा है। वो Raw में हर बार एक जैसा प्रोमो कट करते हैं। यहां मैं खुद को गलत नहीं मानता क्योंकि मैं हर बार एक ही तरह के प्रोमो को देखकर परेशान हो चुका हूं।"

youtube-cover

अगले हफ्ते द उसोज़ को अपनी WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करना होगा

अगले हफ्ते Raw के डेब्यू को 30 साल पूरे हो रहे हैं और WWE ने रेड ब्रांड के इस इवेंट को खास बनाने के लिए बड़े प्लान तैयार किए हुए हैं। इसी इवेंट में द उसोज़ को द जजमेंट डे मेंबर्स, डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ Raw टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना होगा।

Who ya got next Monday?!#WWERaw https://t.co/n94KwxlYsP

जजमेंट डे ने ये टाइटल शॉट पिछले हफ्ते टैग टीम टर्मोइल मैच को जीतने के बाद हासिल किया था। जैसा कि हमने आपको बताया कि रेड ब्रांड के इस स्पेशल एपिसोड में उसोज़ के टाइटल डिफेंस के अलावा रोमन रेंस की एक्नॉलेज सेरेमनी भी होगी, जहां ब्लडलाइन के सभी मेंबर्स अपने ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज करेंगे।

वहीं कई महान सुपरस्टार्स की वापसी भी इस एपिसोड को यादगार बना रही होगी। इन दिग्गज सुपरस्टार्स में द अंडरटेकर, रिक फ्लेयर, कर्ट एंगल, शॉन माइकल्स और जैरी लॉलर जैसे बड़े नाम शामिल होंगे। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस के WWE Royal Rumble 2023 में केविन ओवेंस के साथ मैच को किस तरीके से बिल्ड किया जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment