Bray Wyatt: WWE में वापसी के बाद ब्रे वायट (Bray Wyatt) को बहुत मजबूत दिखाया गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वो अभी अपने 'वायट 6' फैक्शन को बिल्ड कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने एलए नाईट (LA Knight) को कन्फ्रंट किया था।
पूर्व WWE राइटर विंस रूसो, वायट के बड़े फैन हैं लेकिन अब उन्होंने Writing With Russo पॉडकास्ट पर बताया कि वो नहीं मानते कि वायट चैंपियन होने की जिम्मेदारी को अच्छे से संभाल सकते हैं। उन्होंने सीएम पंक की कंपनी में वापसी की खबरों पर चर्चा करते हुए कहा कि WWE को पंक के रूप में एक बड़े हील सुपरस्टार की जरूरत है।
उन्होंने कहा:
"यहां कोई टॉप हील सुपरस्टार नहीं है, कंपनी को सीएम पंक की जरूरत है। उनके पास ब्रे वायट हैं और इस हाउडे अंकल के एंगल को लेकर मैं वायट पर विश्वास करता हूं, लेकिन मैं नहीं मानता कि उनका ये कैरेक्टर चैंपियन बनने के लायक है।"
विंस रूसो का मानना है कि वापसी के बाद ब्रे वायट के लिए WWE में सफलता पाना मुश्किल
विंस रूसो, ब्रे वायट के बड़े फैन हैं और वो मानते हैं कि वायट के पास कंपनी के अधिकतर लोगों से बेहतर क्रिएटिव माइंड है, लेकिन जरूरी नहीं कि ये चीज़ हमेशा फायदेमंद रहती है। उन्होंने Writing With Russo के पिछले एपिसोड में कहा था:
"मैं जहां तक समझ पा रहा हूं, ब्रे वायट उस राइटर के साथ काम कर रहे हैं, जिन्होंने उनकी फिल्म में साथ काम किया था। ये अच्छी चीज़ है क्योंकि मैं मानता हूं कि वायट एक समय पर ऐसे लेवल पर पहुंच जाएंगे, जब लोगों के लिए उन्हें समझ पाना बहुत मुश्किल होगा। जब कोई रेसलर ऐसे मुकाम पर पहुंच जाए तो दूसरों को असहजता होने लगती है क्योंकि आप उनसे ज्यादा समझदारी दिखाते हैं। उन्हें ये बात पसंद नहीं जब किसी रेसलर के पास किसी राइटर से बेहतर क्रिएटिव माइंड हो।"
अभी तक ये समझ पाना मुश्किल है कि ब्रे वायट के पहले दुश्मन कौन होंगे, लेकिन हाल ही में उनका एलए नाईट को कन्फ्रंट करना दर्शा रहा था कि नाईट ही उनके 'वायट 6' फैक्शन के पहले मेंबर हो सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।