WWE: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में WWE में वापसी की थी, जहां उन्होंने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ एक यादगार मैच लड़ा था। वो अब WrestleMania 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन पूर्व WWE राइटर ने संभावना जताई है कि अगले साल मेनिया में रोड्स को बड़ा मैच मिल सकता है।Legion of Raw के लेटेस्ट एडिशन पर विंस रुसो ने कहा है कि अगर WrestleMania 39 में द अमेरिकन नाइटमेयर को जीत मिली तो रोमन ब्रेक पर जा सकते हैं। विंस ने संभावना जताई है कि ऐसी स्थिति में WrestleMania 40 में दोबारा रोमन रेंस vs Cody Rhodes मैच को बुक किया जा सकता है।उन्होंने कहा:"अगर कोडी रोड्स को जीत मिली तो रोमन रेंस कुछ समय के लिए ब्रेक ले सकते हैं। अब WrestleMania 40 की बात करें तो रोमन को ब्रेक के बाद उसी इवेंट में वापसी करनी चाहिए।"WWE Raw में Cody Rhodes को Solo Sikoa पर जीत मिलीWrestleMania 39 से पूर्व आखिरी Raw एपिसोड में Cody Rhodes और सोलो सिकोआ पहली बार आमने-सामने आए, जिसमें बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मैच में द उसोज़ ने इंटरफेयर कर द अमेरिकन नाइटमेयर का ध्यान भटकाने में सफलता पाई, लेकिन सिकोआ को जीत दिलाने में नाकाम रहे।इस बीच सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने रोड्स के बचाव में एंट्री लेकर जे और जिमी उसो को वहां से भगाया। वहीं अंत में रोड्स ने अपना फिनिशर, क्रॉस रोड्स लगाकर जीत अपने नाम की। आपको याद दिला दें कि मेन रोस्टर पर आने के बाद सिकोआ अब तक पिन नहीं हुए थे, लेकिन द अमेरिकन नाइटमेयर ने उनकी इस स्ट्रीक का अंत कर दिया है।WWE on FOX@WWEonFOXCody wins heading into WrestleMania weekend! @CodyRhodes @HeymanHustle #WrestleMania #WWERaw4214394Cody wins heading into WrestleMania weekend! @CodyRhodes @HeymanHustle #WrestleMania #WWERaw https://t.co/VClJGZLOsUWrestleMania 39 में द ब्लडलाइन की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं क्योंकि कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को पिछले कुछ हफ्तों में साथ काम करते देखा गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मेनिया में ट्राइबल चीफ और द उसोज़ अपने टाइटल्स को रिटेन कर पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।