'10 साल बाद The Bloodline को कोई याद नहीं रखेगा' - जानिए WWE दिग्गज ने Roman Reigns के ग्रुप को लेकर क्यों दिया चौंकाने वाला बयान?

the bloodline wwe
दिग्गज ने द ब्लडलाइन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

WWE: WWE में पिछले 3 सालों की बात करें तो द ब्लडलाइन (The Bloodline) सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस ग्रुप की स्टोरीलाइन में रोमन रेंस (Roman Reigns), द उसोज़ (The Usos), सोलो सिकोआ (Solo Sikoa), पॉल हेमन (Paul Heyman), सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) शामिल रहे। ज़ेन ने Royal Rumble 2023 में रोमन पर अटैक कर इस ग्रुप को धोखा दिया था।

Ad

अब Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो पर पूर्व WWE राइटर विंस रुसो का कहना है कि लोगों ने द ब्लडलाइन को इसलिए पसंद किया क्योंकि यहां इसके अलावा कोई अच्छी चीज़ नहीं हो रही। विंस ने कहा:

"आपने ऐसी आखिरी स्टोरीलाइन कौन सी देखी जो मास्टरपीस रही, आपका जवाब द ब्लडलाइन ही होगा। मैं कहना चाहता हूं कि ब्लडलाइन इसलिए सफल हुआ क्योंकि कंपनी में अन्य चीज़ें बेकार हो रही थीं। शोज़ में यही एकमात्र ऐसी स्टोरीलाइन थी जो आकर्षण का केंद्र बनी थी और इसके अलावा कुछ अच्छा नहीं हो रहा था।"

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा:

"ये कोई महान लेखक द्वारा लिखी गई कहानी नहीं थी। असल में अन्य सभी स्टोरीलाइंस बेकार थीं और केवल ब्लडलाइन फैंस के मनोरंजन का एकमात्र स्रोत बना हुआ था। मुझे नहीं लगता कि आज से 10 साल बाद कोई द ब्लडलाइन को याद करेगा।"

youtube-cover
Ad

क्या सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स मिलकर WWE में द ब्लडलाइन का अंत करेंगे?

Raw में पिछले हफ्ते जे उसो ने सबको चौंकाते हुए सैमी ज़ेन पर अटैक करते हुए द ब्लडलाइन में वापसी की थी। जे ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पूर्व WWE आईसी चैंपियन का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था, लेकिन तभी कोडी रोड्स उनके बचाव में बाहर आए।

Ad

वहीं SmackDown में पिछले हफ्ते द अमेरिकन नाइटमेयर और ज़ेन का एक बार फिर द ब्लडलाइन मेंबर्स से ब्रॉल हुआ। एक तरफ कहा जा रहा है कि कोडी, WrestleMania 39 में रोमन के टाइटल रन का अंत कर सकते हैं, वहीं ज़ेन और ओवेंस को द उसोज़ पर जीत मिल सकती है। चूंकि अभी तक कोडी और ज़ेन को कई बार साथ दिखाया गया है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो मेनिया में एक-दूसरे की मदद करते हुए ब्लडलाइन को खत्म करने की कोशिश में सफल हो पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications