Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns), WWE इतिहास के सबसे महान चैंपियंस में जगह बना चुके हैं। वो पेबैक (Payback 2020) में ब्रे वायट (Bray Wyatt) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के खिलाफ जीत के बाद से ही यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं।
अब कंपनी के पूर्व हेड राइटर, विंस रुसो ने ट्राइबल चीफ के टाइटल रन की तुलना हल्क होगन के चैंपियनशिप सफर से की है। ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस और डेनियल ब्रायन समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने के बाद रोमन ने WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
अब Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो पर विंस रुसो ने हल्क होगन और रोमन रेंस के टाइटल रन की तुलना करते हुए कहा:
"जब हल्क होगन का टाइटल रन चल रहा था, तब रोस्टर में ऐसे करीब 10 रेसलर्स थे जो किसी भी इवेंट में उनके चैंपियनशिप सफर का अंत कर सकते थे। रॉडी पाइपर, पॉल ऑर्नडॉर्फ, आंद्रे द जायंट, रैंडी सैवेज, मिस्टर परफेक्ट और जेक 'द स्नेक' रॉबर्ट्स जैसे बड़े स्टार्स कंपनी में काम कर रहे थे, लेकिन आज ऐसा एक भी नहीं है। आज रोस्टर में एक भी रेसलर नहीं है जो रोमन को हराने की स्थिति में हो। ये ऐसी स्थिति है जहां WWE ने पूरा ध्यान केवल रोमन पर केंद्रित किया हुआ है, लेकिन आपको अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होता है।"
WWE दिग्गज रिकी स्टीमबोट ने रोमन रेंस के साथ ड्रीम मैच के बारे में बात की
WWE दिग्गज रिकी स्टीमबोट ने हाल ही में रोमन रेंस के साथ मैच के बारे में बात की। Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में ट्राइबल चीफ के साथ मैच को लेकर कहा:
"मैंने देखा है कि रोमन रेंस के मैच एकतरफा अंदाज में आगे नहीं बढ़े हैं, इसलिए मैं ट्राइबल चीफ से भिड़ कर फैंस को चौंकाना चाहता हूं। ये एक ऐसा मैच होगा, जिसकी फैंस ने उम्मीद भी नहीं की होगी।"
फिलहाल रोमन रेंस का ध्यान अपने ऐतिहासिक टाइटल रन पर है। वो पिछले 850 दिनों से ज्यादा समय से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियन रहते वो कितने दिग्गज रेसलर्स को धराशाई कर पाते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।