'ये बहुत बेवकूफी भरा काम है' - WWE दिग्गज ने Raw में Cody Rhodes के सैगमेंट पर सवाल उठाते हुए की जमकर आलोचना

cody rhodes segment wwe raw
दिग्गज ने Raw में कोडी रोड्स के सैगमेंट पर सवाल उठाए

Cody Rhodes: WWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपने सैगमेंट में एडम पीयर्स (Adam Pearce) के सामने मांग रखी कि उन्हें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच दिया जाए। पीयर्स ने रोड्स को बैकलैश (Backlash 2023) में मैच देने की बात कही। अब इस सैगमेंट की WWE के पूर्व राइटर, विंस रुसो (Vince Russo) ने आलोचना की है।

Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw पॉडकास्ट पर रुसो ने Cody Rhodes के सैगमेंट में आए सिक्योरिटी गार्ड्स की आलोचना करते हुए कहा:

"मैं आपको बता दूं कि ये सिक्योरिटी गार्ड्स, इंडिपेंडेंट रेसलर्स होते हैं या शायद उनके NXT करियर की अभी शुरुआत हुई है। उन्हीं इंडिपेंडेंट रेसलर्स को सिक्योरिटी गार्ड्स बनाकर लाया जाता है। वो नहीं जानते कि जब ये सिक्योरिटी गार्ड्स रिंग में आते हैं तो माहौल कितना खराब हो जाता है। वो सब किसी सिक्योरिटी गार्ड्स की तरह एक्टिंग कर रहे थे। वहां करीब 10 लोग थे और उन्हें रिंग में लाना बहुत बेवकूफी भरा काम दिखाई देता है।"

youtube-cover

Vince Russo ने WWE Raw में Cody Rhodes के सैगमेंट को लेकर क्या कहा?

Legion of Raw पॉडकास्ट के उसी एडिशन पर विंस रुसो ने बताया कि ऐसी कई चीज़ें थीं, जिन्हें Cody Rhodes के सैगमेंट में गलत तरीके से किया गया था। उन्होंने रोड्स को बेकार तरीके से बुक करने के लिए WWE की आलोचना भी की। विंस ने कहा कि उन्हें असल में चोटिल होने के समय मैच लड़ने से नहीं रोका गया था, लेकिन Raw में ऐसा क्यों किया गया।

उन्होंने कहा:

"ऐसी कई चीज़ें रहीं जिन्हें इस सैगमेंट में गलत तरीके से किया गया। कोडी रोड्स बाहर आए और कुछ देर बाद एडम पीयर्स एंट्री लेकर कहते हैं, 'आप मेडिकल रूप से फाइट के लिए क्लियर नहीं हैं।' क्या उनके पास रोड्स के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए एक दिन का समय नहीं था। इससे पहले कोडी मसल के फटे होने के बावजूद मैच लड़ चुके हैं, क्या वो उस समय रेसलिंग करने के लिए क्लियर थे। उस समय उनकी कोई परवाह नहीं की गई, लेकिन अब उन्हें फाइट करने की अनुमति नहीं दी जा रही।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications