Roman Reigns: WWE ने कुछ समय पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट की वापसी करवाई है, जिसे सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपने नाम किया था। मगर अब कंपनी के पूर्व हेड राइटर, विंस रूसो (Vince Russo) ने बताया है कि वो इस दूसरे टाइटल के आइडिया से खुश नहीं हैं।Sportskeeda के एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए विंस ने बताया कि अब कंपनी में कई सारी बेल्ट्स हैं और अगर रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का विनर टेक्स ऑल मैच होता तो वो रोमन को जीत के लिए बुक करते।विंस ने कहा:"मेरे लिए स्थिति बहुत जटिल हो गई है क्योंकि कंपनी में कई सारी बेल्ट्स हैं। मैं नहीं जानता कि विनर टेक्स ऑल मैच के बजाय दोनों चैंपियंस को किस अन्य तरीके से बिल्ड किया जा सकता है और जब विनर टेक्स ऑल मैच होगा तो हम केवल एक ही बेल्ट कंपनी में रखेंगे। मैं विनर टेक्स ऑल मैच चाहता हूं और उस बेल्ट को लाएंगे, जो ब्रूनो सैमर्टिनो के पास थी। बेल्ट कोई भी हो सकती है, लेकिन मुझे विनर टेक्स ऑल मैच चाहिए।"Paul Heyman ने बताया कि WWE में उनके और Roman Reigns के पीछे मास्टरमाइंड कौन था?रोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में वापसी के बाद हील टर्न लिया था और उस समय उनका पॉल हेमन के साथ अलायंस बेहद चौंकाने वाला विषय रहा। उन्हें साथ रहते 3 साल बीत चुके हैं। हेमन ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें उस साल अगस्त महीने में कॉल आया, जहां उन्होंने बताया की उनकी और रोमन की टीम बनाने के पीछे विंस मैकमैहन का हाथ था।पॉल हेमन ने बताया:"मैंने इस आइडिया पर कहा, 'विंस, इस आइडिया में विकल्प बहुत कम हैं।' मैं बहुत नाजुक स्थिति में उनसे बहस करने की स्थिति में हूं। उन्होंने कहा, 'मैं रोमन रेंस को पॉल हेमन के साथ देख रहा हूं।' मैंने सोचा, 'हे भगवान, वो इस आइडिया को अमल में लाने वाले हैं।' वो जॉन सीना के साथ ऐसा कभी नहीं करते। वो जॉन को कभी डार्क कैरेक्टर में नहीं आने देते।"pau@316REIGNS“what about jey?” “jey’s gonna do what he always does. he’ll fall in line. he’ll come home.”4059271“what about jey?” “jey’s gonna do what he always does. he’ll fall in line. he’ll come home.” https://t.co/asQIy1AC7rWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं