WWE SmackDown में पूर्व WWE CEO और चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की वापसी पर दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने अपनी राय रखी है। मैकमैहन उस समय खबरों में आ गए जब पता चला कि उन्होंने कंपनी की किसी महिला को 3 मिलियन डॉलर्स दोनों के अफेयर को छुपाने के लिए दिए थे। इसके बावजूद भी मैकमैहन इस हफ्ते Smackdown में दिखाई दिए जहां उन्होंने ही शो की शुरुआत की।विंस मैकमैहन ने Smackdown शो की शुरुआत कंपनी की टैगलाइन Then, Now, Forever कहकर की। रिंग से जाने के पहले पूर्व चेयरमैन ने 'Together' शब्द पर विशेष बल दिया। पूर्व दिग्गज WWE राइटर विंस रूसो ने ट्विटर पर इस सैगमेंट के बारे में अपनी असहमती जताते हुए कहा कि इसमें देखने वाली कोई बात नहीं थी। फैंस को चैनल बदलकर WWE को यह बता देना चाहिए कि किस तरह उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है।"देखो ! ऑडियंस को रोककर रखने के मामले में WWE माहिर है। हालांकि, इस सैगमेंट में देखने जैसा कुछ था ही नहीं। मेरे हिसाब से तो लोगों को चैनल ही बदल देना चाहिए था, ताकि WWE को कुछ सबक मिल सके।"Vince Russo@THEVinceRussoMan, nobody knows how to hold an audience like the @WWE. Guess you can change the channel now. Somebody PLEASE teach ANY ONE over there how to Format a Television Show. I’m beggin’ ya.13811Man, nobody knows how to hold an audience like the @WWE. Guess you can change the channel now. Somebody PLEASE teach ANY ONE over there how to Format a Television Show. I’m beggin’ ya.विंस रूसो अपने समय में ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी फिगर भी थे। रूसो को मुख्य रूप से WWE (WWF), WCW और IMPACT में क्रिएटिव टीम में काम करने के लिए जाना जाता है। रूसो एटीट्यूड एरा में WWE के पूर्व हेड राइटर रह चुके हैं।WWE Smackdown में विंस मैकमैहन के सैगमेंट के बाद देखने मिली फैंस की प्रतिक्रियाएंSmackdown में विंस मैकमैहन के प्रोमो पर WWE फैंस ने भी नाराजगी दिखाई है। विंस रूसो के ट्वीट के जवाब में कुछ फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं भेजी है। कुछ फैंस पूर्व WWE चेयरमैन का विरोध कर रहे हैं वहीं कुछ फैंस ने उनके लिए सहानुभूति दिखाई है।James/Jimmy@jamesmac55@THEVinceRusso @WWE Anything expect anything more from Vince?? Especially how he's been throughout his life lmao. He just trolled all of us & I'm not even mad I'm impressed LMAO.1@THEVinceRusso @WWE Anything expect anything more from Vince?? Especially how he's been throughout his life lmao. He just trolled all of us & I'm not even mad I'm impressed LMAO.जेम्स नाम के यूजर ने लिखा है कि विंस मैकमैहन से और क्या उम्मीद कर सकते हैं, जब वो अपनी जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर हों।Mr. Dabliuh Por El Bien Común 🙏@MrDabliuh@THEVinceRusso @WWE You would've turned the whole scandal into a 2 hour long storyline, no doubt about it.13@THEVinceRusso @WWE You would've turned the whole scandal into a 2 hour long storyline, no doubt about it.मिस्टर दबलियु नाम के यूजर का कहना है कि रूसो इस पूरे संदिग्ध प्रकरण को 2 घंटे लंबी स्टोरीलाइन में बदल देते। The Uneducated Mark@UneducatedMark@THEVinceRusso @WWE When you find yourself agreeing with Vince Russo1@THEVinceRusso @WWE When you find yourself agreeing with Vince Russo https://t.co/QJZNSzdueiअनएजुकेटेड मार्क नाम के यूजर ने एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा कि वो विंस रूसो से सहमत हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।