"एक दिन बाद क्या होगा?"- WWE दिग्गज ने John Cena समेत कई दिग्गजों को WrestleMania 39 में लाने पर उठाए सवाल

Ujjaval
दिग्गज ने WWE की बुकिंग में बड़ी समस्या बताई
दिग्गज ने WWE की बुकिंग में बड़ी समस्या बताई

Vince Russo: WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने हाल ही में काफी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि WWE लगातार रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए बड़े सुपरस्टार्स को लाकर गलती कर रहा है। आपको बता दें कि इस साल जॉन सीना (John Cena), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), ऐज (Edge), ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) और लीटा (Lita) जैसे पार्ट-टाइम दिग्गज सुपरस्टार्स शो का हिस्सा बनेंगे।

Ad

Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw के हालिया एडिशन में विंस रूसो ने WWE द्वारा दिग्गजों को लेकर आने पर बात की और सवाल खड़े किए। उन्होंने यहां एक बड़ी समस्या के बताया। उन्होंने बताया कि WrestleMania 39 के बाद एक बार फिर WWE उसी जगह पर आ जाएगा। उन्होंने कहा,

"हम WrestleMania 39 के करीब आ रहे हैं और वो (WWE) सभी बड़ी गन्स (सुपरस्टार्स) को ला रहे हैं। हम किस बारे में बात कर रहे हैं? आपके पास जॉन सीना, ऐज, ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा है। एक ऐसा सुपरस्टार जो शो पर नहीं था, वो ब्रॉक लैसनर थे। उन्हें भी बुक कर दिया गया है।"

पूर्व WWE राइटर ने आगे कहा,

"मैं यह कहने वाला हूँ और मुझे ऐसा लगता है कि मैं हर साल यह चीज़ बोलता हूँ। अगले तीन हफ्तों में अगर आप फिर से इन लोगों को शो पर लाएंगे, तो यह अच्छी चीज़ होगी लेकिन WrestleMania 39 के एक दिन बाद क्या होगा? हम फिर से उन लोगों (सुपरस्टार्स) के पास आ जाएंगे, जो ओवर नहीं हैं।"

आप नीचे Legion of Raw का पूरा एडिशन देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 39 में John Cena समेत अन्य दिग्गज बड़े मैच लड़ने वाले हैं

WWE WrestleMania 39 को कंपनी ने ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। जॉन सीना का ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच होगा। हाल ही में Raw के एपिसोड द्वारा यह मैच कंफर्म हुआ। साथ ही ब्रॉक लैसनर और ओमोस एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने आने वाले हैं।

Hall of Famer ऐज का संभावित रूप से फिन बैलर के खिलाफ Hell in a Cell मैच होगा। ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा WrestleMania 39 में बैकी लिंच के साथ टीम बनाकर डैमेज कंट्रोल के खिलाफ नज़र आएगी। उम्मीद है कि सभी दिग्गज सुपरस्टार्स मिलकर फैंस का दिल जीतेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications