'उन्होंने इस बार बहुत कोशिश की' - WWE दिग्गज ने Raw XXX की बुकिंग को लेकर Triple H और उनकी टीम की तारीफ की

triple h raw xxx
दिग्गज ने WWE की क्रिएटिव टीम की तारीफ की

Raw: WWE Raw XXX एपिसोड बहुत धमाकेदार रहा, जिसमें चैंपियनशिप मैचों से लेकर दिग्गजों की वापसी जैसी कई यादगार चीज़ें होती देखी गईं। शो की शुरुआत सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के ट्रायल सैगमेंट से हुई, जहां उनकी द ब्लडलाइन (The Bloodline) के प्रति वफादारी पर कई सवालिया निशान खड़े किए गए।

अब Sportskeeda Wrestling के एक शो पर पूर्व WWE राइटर विंस रुसो ने कहा है कि कंपनी अच्छे शोज़ प्रोड्यूस करने की काबिलियत रखती है, लेकिन इसके लिए प्रयास किए जाने जरूरी हैं।

उन्होंने कहा:

"जब Raw को शुरू हुए आधा समय बीता था, तब मैंने ट्वीट भी किया। यहां 7:30 का समय था, लेकिन ईस्ट कोस्ट पर 9:30 रहा। शो का पहला डेढ़ घंटा बहुत शानदार रहा, जिसे देख कर मेरे मन में ख्याल आया कि प्रयास किए जाएं तो WWE बहुत अच्छा कर सकती है। हम कोशिश की बात कर रहे हैं और मुझे पहले डेढ़ घंटे में दिखाई दिया कि शो को दिलचस्प बनाने की कोशिश की गई है।"

विंस ने अपनी बात को जारी रखा और ट्रिपल एच के साथ-साथ उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा:

"मुझे इस बार उनकी तरफ से कोशिश नज़र आई। मैं जब भी कहता हूं कि किसी विशेष शो को बेहतर बनाया जा सकता था, ऐसा सुनकर काफी लोग गुस्सा हो जाते हैं। मैं ऐसा इसलिए कहता हूं कि WWE वाकई में शोज़ को बेहतर बना सकती है, लेकिन हर हफ्ते उन्हें कोशिश करनी होगी। इस बार मुझे प्रयास नज़र आए और पता चला कि वो अच्छा कर सकते हैं।"

youtube-cover

विंस रुसो की नज़र में WWE Raw ने आखिरी घंटे में अच्छा मोमेंटम खो दिया

विंस रुसो ने नाराजगी जताते हुए ये भी कहा कि रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड ने तीसरे घंटे में लय खो दी थी। उन्होंने बताया:

"WWE ने Raw XXX के पहले 2 घंटों को शानदार तरीके से बुक किया तीसरे घंटे में इवेंट ने अपनी लय खो दी थी। पहले 2 घंटे बहुत शानदार रहे और खासतौर पर ब्लडलाइन का ट्रायल सैगमेंट बहुत अच्छा रहा।"
By the time @WWE RAW got to hour 3 last night, they lost 600K viewers from hour 1. Bro-all you had to do was shoot a Pick-Up Truck pulling up between hours 2-3 and keep going back to it. That would have held some of the audience. REAL SIMPLE. Come on, you KAYE-FABED YOURSELVES!!!

Raw XXX को ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले के बीच हुए WWE यूएस चैंपियनशिप मैच ने हेडलाइन किया, जिसमें थ्योरी ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। वहीं शो का अंत तब हुआ जब ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर दोनों सुपरस्टार्स को जोरदार तरीके से एफ-5 लगाया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment