"वो कहां हैं?"- WWE दिग्गज का फेमस Superstar की खराब बुकिंग पर फूटा गुस्सा, Triple H से पूछे कड़े सवाल

Ujjaval
WWE दिग्गज ने लेसी एवंस को लेकर बात की
WWE दिग्गज ने लेसी एवंस को लेकर बात की

Lacey Evans & Triple H: पूर्व WCW चैंपियन और प्रसिद्ध राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने हाल ही में लेसी एवंस (Lacey Evans) की गैरमौजूदगी को लेकर बात की। लेसी इस समय स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड का हिस्सा हैं लेकिन पिछले एक साल में उनका बहुत कम उपयोग हुआ है। साथ ही एवंस के कैरेक्टर में भी बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने ट्रिपल एच (Triple H) पर विमेंस स्टार की बुकिंग को लेकर सवाल खड़े किए।

Ad

Sportskeeda Wrestling के Writing with Russo पॉडकास्ट पर बात करते हुए पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने लेसी एवंस को लेकर बयान दिया। उन्होंने बताया कि एवंस एक शानदार सुपरस्टार हैं। उनका लेसी की गैरमौजूदगी पर गुस्सा फूटा। रूसो ने पूर्व NXT स्टार को लेकर बात करते हुए कहा,

"हमने यह चीज़ देखी है कि लेसी एवंस क्या कर सकती हैं। मैं इस चीज़ पर बहस नहीं करने वाला हूँ। सबसे अहम बात यह है कि अभी तक वो इतने दिनों से क्या कर रही हैं? वो अभी कहां हैं?"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

Jim Cornette ने Lacey Evans की WWE दिग्गज Triple H द्वारा बुकिंग पर निराशा जताई

सिर्फ विंस रूसो ही नहीं बल्कि रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट को भी लगता है कि WWE ने लेसी एवंस को गलत तरीके से बुक किया है। पूर्व WWE मैनेजर कॉर्नेट ने कहा,

"वो काफी बढ़िया हैं, वो कद में बड़ी हैं और वो अच्छी दिखती हैं। उनके एक्सप्रेशन शानदार हैं। वो बात भी हील की तरह करती हैं। वो अभी तक अच्छी हील रही हैं। वो फिर से गायब हो गई हैं। बार-बार उन्हें रोका जा रहा है और वो फिर से शुरुआत कर रही है। उनके कैरेक्टर को देखकर पता चलता है। यह मेरे द्वारा देखी गई, सबसे खराब चीज़ों में से एक है।"
Ad

आपको बता दें कि लेसी एवंस ने अपना आखिरी मैच 24 मैच 2023 को SmackDown में लड़ा था। असल में यहां पर उन्होंने ज़ाया ली के साथ टीम बनाकर नटालिया और शॉट्ज़ी का सामना विमेंस WrestleMania शोकेस मैच में जगह बनाने के लिए हुआ था। एवंस और ली को हार मिली थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications