"इस वजह से Roman Reigns चैंपियनशिप हार सकते हैं"- WWE दिग्गज का चौंकाने वाला बयान आया सामने

रोमन रेंस करीब 700 दिनों से चैंपियन हैं.
रोमन रेंस करीब 700 दिनों से चैंपियन हैं.

Roman Reigns: समरस्लैम (Summerslam) 2022 में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस टाइटल डिफेन्स के बाद फैंस के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि अब कौन रोमन रेंस को हरा पाएगा।

WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

पूर्व WWE के राइटर विंस रूसो ने इसपर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि रोमन रेंस कैसे ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना टाइटल हार सकते हैं। बता दें कि Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस अपना टाइटल ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे।

यह प्रीमियम लाइव इवेंट 3 सितंबर को कार्डिफ, यूके में होगा। यह मैच ड्रू मैकइंटायर में होम टाउन में हो रहा है और ऐसे में कई फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो शायद रोमन रेंस को टाइटल मैच में हरा पाएं। हाल में ही पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने Sportskeeda Wrestling के Writing With Russo शो में हिस्सा लिया था।

इस शो में उन्होंने रोमन रेंस के टाइटल रन को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि रोमन रेंस तब ही अपना टाइटल हार सकते हैं, जब उन्हें आराम की जरूरत हो। उन्होंने कहा,

"सभी इस बात को समझते हैं कि यह बिजनेस है। अगर कोई व्यक्तिगत कारण हैं, जो हम नहीं जानते हैं, तो रोमन रेंस अपना टाइटल हार सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहे तो अगर रोमन रेंस खुद टाइम ऑफ चाहते हो तो, क्योंकि इस समय यही एक कारण बन रहा है। मुझे नहीं पता है लेकिन उनका टाइटल रन काफी लंबा रहा है। ऐसे में वो अब कह सकते हैं कि मुझे अपने लिए 6 महीने चाहिए। मुझे अभी एक ब्रेक लेना है। "

बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर की फैंस को आकर्षित करने की पावर को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"यह दोनों ही स्टार्स चैंपियन रह चुके हैं। हालांकिम, दोनों ही स्टार्स रोमन रेंस जैसे बड़े ड्रॉ नहीं हैं। यह बहुत ही सिंपल है। हम सिर्फ पैसे ही देखते हैं। यह दोनों भी चैंपियन थे लेकिन इन दोनों ही स्टार्स में वैसी स्टार पॉवर नहीं थी, जैसी रोमन रेंस के पास है। "

youtube-cover

फिलहाल अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करता है। हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि उन्हें एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।