'Roman Reigns को मिले अपने साथी से धोखा' - WWE दिग्गज ने ट्राइबल चीफ के फ्यूचर प्लान्स को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

roman reigns paul heyman
दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) के ट्राइबल चीफ किरदार को आइकॉनिक बनाने में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने अहम योगदान दिया है। पिछले साल रोमन ने उन्हें अपने स्पेशल काउंसिल के पद से बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद वो दोबारा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के एडवोकेट बने मगर कुछ ही हफ्तों बाद द बीस्ट को धोखा दे दिया था।

Ad

हेमन अब ट्राइबल चीफ के साथ हैं और कंपनी के पूर्व हेड राइटर, विंस रुसो का मानना है कि हेमन आगे चलकर रोमन रेंस को धोखा दें। Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो पर रुसो ने कहा:

"मैं चाहता हूं कि रोमन रेंस को पॉल हेमन से धोखा मिले। रोमन को बेबीफेस बनाने के बाद हेमन पर फोकस किया जाए। हेमन अपने नए साथी की तलाश में पूरी दुनिया में घूमते हुए नज़र आएंगे और आगे चलकर उन्हें बॉबी हीनन जैसा किरदार दिया जाए। मैं वहां होता तो ऐसा करता। मुझे लगता है कि WWE को इस संबंध में कुछ करने की जरूरत है।"

youtube-cover
Ad

विंस रुसो का मानना है कि रोमन रेंस को WWE से ब्रेक लेना चाहिए

WWE दिग्गज विंस रुसो का मानना है कि रोमन रेंस को कुछ समय का ब्रेक लेना चाहिए। इसी इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा:

"क्या कोई रोमन रेंस को ब्रेक देने की बात करेगा, जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है। मैं उन्हें WrestleMania 39 के बाद कुछ समय का ब्रेक देने के पक्ष में हूं। इस बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा?"
Ad

हालांकि रोमन रेंस पिछले कुछ समय से एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर परफॉर्म करते दिखाई दिए हैं। अब उन्हें हर हफ्ते SmackDown पर नहीं देखा जा रहा और साल के कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं।

मगर पिछले 2 सालों से रोस्टर के टॉप पर बने रहने की जिम्मेदारी संभालना आसान नहीं है। इसलिए वो ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी काफी थके हुए महसूस कर रहे होंगे। इसलिए बेहतर होगा कि उन्हें ब्रेक दे दिया जाए, लेकिन इस समय वो 2023 में शानदार प्रदर्शन करने की तैयारियों में जुटे होंगे और समय ही बताएगा कि उनके लिए क्या प्लान तैयार किए गए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications