WWE: WWE Raw में इस हफ्ते मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर क्वालिफाइंग मैच में द मिज़ (The Miz) का सामना रिकोशे (Ricochet) से हुआ। हालांकि मिज़ ने जीत की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंत में उन्हें हार का शिकार बनना पड़ा। अब पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने मिज़ की Raw में बुकिंग पर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है।Legion of Raw पॉडकास्ट पर रूसो ने बताया कि मिज़ ऐसे रेसलर बन चुके हैं, जिनका लेवल अब बहुत नीचे गिर चुका है। उन्होंने कहा:"उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। वो लगभग हर एक शो में नज़र आ रहे हैं। इस समय उनका कोई महत्व नहीं रह गया है। मैं सच कहूं तो उनका लेवल माइनस में जा चुका है। उनका लेवल बहुत नीचे गिर चुका है और उनका इस्तेमाल केवल शो की समयसीमा को पूरा करने के लिए किया जा रहा है।"आपको याद दिला दें कि मिज़ अपने करियर में Money in the Bank ब्रीफ़केस जीत चुके हैं। वो यहां तक कि 2010 में रैंडी ऑर्टन पर कैश-इन कर वर्ल्ड चैंपियन भी बने थे। इसके अलावा Elimination Chamber 2021 में भी उनका कैश-इन सफल रहा था, जहां वो ड्रू मैकइंटायर को हराकर चैंपियन बने थे। इसके बावजूद Money in the Bank 2023 के बिल्ड-अप में उन्हें इस तरह से पेश किया जाना दुखद है।The Miz ने इस साल WWE टीवी पर प्रसारित हुआ एक भी मैच नहीं जीता हैये बात आपको चौंका सकती है कि द मिज़ को WWE टीवी पर जीत दर्ज किए काफी समय बीत चुका है। इस साल उन्हें सैथ रॉलिंस, रिक बूग्स, शिंस्के नाकामुरा और रिकोशे के हाथों हार झेलनी पड़ी है। यहां तक कि उन्हें WrestleMania 39 में पैट मैकेफ़ी और स्नूप डॉग के रूप में 2 स्टार्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। उनकी टीवी पर प्रसारित हुए मैच में आखिरी जीत पिछले साल दिसंबर महीने के एक Raw एपिसोड में आई, जहां उन्होंने लैडर मैच में डेक्सटर लूमिस को मात दी थी।Wrestling Should Be Fun@WSBFunThe Miz hasn’t won a single match on TV in 2023… a losing streak they will surely play into his story arc.However, his last 3 TV matches in particular have all been excellent to watch. Almost 20 years of proving the haters wrong.We’re giving him his flowers tonight 26335The Miz hasn’t won a single match on TV in 2023… a losing streak they will surely play into his story arc.However, his last 3 TV matches in particular have all been excellent to watch. Almost 20 years of proving the haters wrong.We’re giving him his flowers tonight 💐 https://t.co/zkc3gh6cBBWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।