WWE: ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) ने पिछले महीने बैकी लिंच (Becky Lynch) पर अटैक किया था और तभी से WWE में दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी चल रही है। इस हफ्ते रॉ (Raw) में नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में मैच के लिए उनका कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ। अब पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने Raw में बैकी के प्रोमो की आलोचना की है।Legion of Raw पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर विंस रूसो ने इस प्रोमो पर चर्चा करते हुए कहा:"इस बार भी बैकी को एक हील की तरह झूठ बोलते देखा गया। उन्होंने अपने प्रोमो में ट्रिश स्ट्रेटस पर तंज कसते हुए कहा, 'मेरा करियर ऐसा रहा है, जिसका तुम केवल सपना ही देख सकती हो।' ये बात उन्हें एक हील रेसलर बना रही है क्योंकि ट्रिश का करियर शानदार रहा है, लेकिन एक बेबीफेस ऐसी बात कह रहा है। बेबीफेस रेसलर्स को झूठ नहीं बोलना चाहिए। ट्रिश का करियर आइकॉनिक रहा है तो एक बेबीफेस ऐसी बात क्यों कह रहा है।"उन्होंने बैकी को झूठा बताते हुए कहा:"आपको इन वाक्यों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि उनसे दिक्कतें पैदा हो रही हैं। मैंने उस मोमेंट को दोबारा देखा और खुद से कहा, 'क्या वाकई में तुमने ये बात कही है।' अब आप झूठी कहलाएंगी। ट्रिश का करियर बहुत शानदार रहा था।"Vince Russo ने WWE Raw में Becky Lynch के कपड़ों पर राय दीRaw में इस हफ्ते बैकी लिंच को स्टाइलिश चश्मों में देखा गया। Legion of Raw पॉडकास्ट के इसी एडिशन पर विंस रूसो ने बैकी के कॉस्ट्यूम में कमी निकालते हुए कहा:"हम कॉलस्प्ले कैरेक्टर्स में वापस आ चुके हैं। मैंने सोचा था कि हम ऐसी चीज़ों से आगे बढ़ चुके हैं। अगर मैं इस शो की स्क्रिप्ट तैयार कर रहा होता और ट्रिश ने बैकी पर अटैक कर हील टर्न लिया होता तो मैं ऐसे कपड़ों से परहेज करता और ऐसा होने से मुझे गुस्सा आ रहा है। मुझे गुस्सा आ रहा है और मैं इस समय कॉस्प्ले कैरेक्टर्स से दूरी बनाए रखने में विश्वास करता।"Nilesh G@oye_nileshBecky Lynch with funky glasses!These glasses should be called peekaboo glasses! #WWERaw1Becky Lynch with funky glasses!These glasses should be called peekaboo glasses! #WWERaw https://t.co/9MVnvsXrD3WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।