'अचानक उनके कैरेक्टर में बदलाव होना सही नहीं' - WWE दिग्गज ने फेमस Superstar की बुकिंग को लेकर कंपनी पर निकाला गुस्सा

sonya deville gimmick change
दिग्गज ने WWE की बुकिंग पर उठाए सवाल

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने एडम पीयर्स (Adam Pearce) से मांग करते हुए कहा कि उन्हें रेसलमेनिया (WrestleMania) विमेंस शोकेस टैग टीम मैच में शामिल किया जाए और बताया कि वो सोन्या डेविल (Sonya Deville) के साथ टीम बनाएंगी। अब WWE के पूर्व हेड राइटर विंस रुसो (Vince Russo) ने दोनों सुपरस्टार्स की बुकिंग पर सवाल उठाए हैं।

Legion of Raw के लेटेस्ट एडिशन पर विंस ने कहा कि अचानक ग्रीन और डेविल को टैग टीम पार्टनर बनाना चौंकाने वाला विषय है। उन्होंने इस बुकिंग पर सवाल उठाते हुए कहा:

"चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल को अब कैरन बना दिया गया है। क्या वो नहीं जानते कि 'कैरन' किसे कहते हैं? मैं डेविल को पिछले 3 सालों से इस शो पर देख रहा हूं, लेकिन अब अचानक उन्हें कैरन बना दिया गया है।"

आपको याद दिला दें कि Raw में उन्होंने कैंडिस लेरे और मिचीन की टीम को हराकर विमेंस शोकेस फैटल-4-वे टैग टीम मैच में जगह बना ली है। वहीं सोन्या डेविल के कैरेक्टर में बदलाव होना उनके लिए चौंकाने वाला विषय है।

youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में 3 अन्य टीमों से होगा चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल का सामना

Raw में इस हफ्ते चेल्सी ग्रीन ने मिचीन पर अपना फिनिशर लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इस जीत के साथ सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन की टीम ने WrestleMania 39 के मैच कार्ड में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Which team are you pulling for in the Women's Fatal 4-Way Tag Team Match at #WrestleMania? https://t.co/lVeOm9oL32

इस फैटल-4-वे टैग टीम मैच में उनका सामना 3 अन्य टीमों से हो रहा होगा, जिनमें लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ की जोड़ी भी शामिल है जो इस मैच में एंट्री लेने वाली पहली टीम रही। उन्होंने टेगन नॉक्स और एमा को हराकर इस मैच में अपनी जगह पक्की की थी।

वहीं पिछले हफ्ते SmackDown में 2 अन्य टीमों ने इस मैच में जगह बनाई थी। शॉट्ज़ी और नटालिया ने ज़ाया ली और लेसी एवंस को हराकर, वहीं रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर की टीम ने ऐलान करते हुए बताया था कि वो इस शोकेस मैच का हिस्सा बनने वाली हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment