'इसे लिखने वाला रेसलिंग के बारे में कुछ नहीं जानता' - WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन के सैगमेंट की जमकर आलोचना की

bianca belair raw booking
दिग्गज ने चैंपियन की बुकिंग पर उठाए सवाल

WWE: WWE Raw के हालिया एपिसोड में कार्मेला (Carmella) और ओस्का (Asuka) का आमना-सामना हुआ, जिसमें जापानी सुपरस्टार को जीत मिली थी। ओस्का ने मैच के बाद रॉ (Raw) विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को ललकारा। कुछ देर बाद ब्लेयर बाहर आईं, वहीं कार्मेला ने पीछे से दोनों सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया था।

अब WWE के पूर्व राइटर विंस रुसो ने Sportskeeda के Legion of Raw शो पर इस सैगमेंट की बुकिंग की आलोचना करते हुए कहा:

"ब्लेयर और ओस्का पर हमला करने के बाद कार्मेला बैकस्टेज जा रही हैं। बियांका ने उनका पीछा नहीं किया, जिसके बावजूद उनका अगले हफ्ते के लिए मैच बुक कर दिया गया है। क्या मैच बुक होने से पहले उनके बीच झड़प नहीं होनी चाहिए थी। बियांका ब्लेयर चैंपियन हैं और कोई ऐसे ही उनपर अटैक कर आसानी से वापस नहीं लौट सकता। इस तरह का सैगमेंट उन्हें मजबूत नहीं दिखाता। इस सैगमेंट को जिसने लिखा है वो रेसलिंग के बारे में कुछ नहीं जानता। ये सभी रेसलर्स हैं और जो उनपर पीछे से अटैक करेगा उसे उसका भुगतान भी करना होगा।"

youtube-cover

विंस रुसो ने WWE Raw के मेन इवेंट और डैमेज कंट्रोल के बारे में क्या कहा?

Lita & Becky Lynch are the new women’s tag team champions. Lita is holding a belt in 2023 idgaf that shit is cool 💀#WWERaw https://t.co/EOoOfYbXAv

Raw के मेन इवेंट में बैकी लिंच और लीटा ने इयो स्काई और डकोटा काई को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया, जिसमें जीत दर्ज कर वो चैंपियन भी बनीं। Legion of Raw के उसी एडिशन पर डैमेज कंट्रोल के एक प्रभावी टीम होने पर सवाल उठाते हुए विंस रुसो ने कहा:

"मुझे लगता है कि ये टीम बहुत बेकार है। आप उन्हें चैंपियंस के रूप में देखना चाहेंगे या बैकी लिंच और लीटा की टीम को। मेरे लिए इसका चयन करना कोई कठिन काम नहीं है। आप WrestleMania में इसका रीमैच भी करवा सकते हैं।"

इस चैंपियनशिप मैच के दौरान ट्रिश स्ट्रेटस ने धमाकेदार वापसी करते हुए बैकी लिंच और लीटा की मदद की। अंत में लीटा ने इयो स्काई को पिन करने के बाद अपनी टीम को जीत दिलाई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें WrestleMania 39 में किसके खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करना पड़ता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment