'आपको बताना होगा कि वो कितने बड़े Superstar हैं' - WWE दिग्गज ने Raw में फेमस रेसलर की बुकिंग पर उठाए सवाल

raquel rodriguez
दिग्गज ने फेमस सुपरस्टार की बुकिंग पर सवाल उठाए

Raw: ट्रिपल एच (Triple H) जबसे WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बने हैं तभी से स्टोरीलाइंस की बुकिंग बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में एक बार फिर उनकी बुकिंग पर सवाल उठाए गए क्योंकि पूर्व राइटर विंस रुसो (Vince Russo) का मानना है कि रेड ब्रांड में राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) को ठीक तरीके से बुक किया जाना चाहिए था।

Ad

Sportskeeda के Legion of Raw शो पर विंस ने कहा:

"मैं ये बात दोबारा उठाना चाहूंगा। जब वो प्रोमो कट किया जा रहा था जिसमें लिव मॉर्गन और नटालिया और राकेल रॉड्रिगेज़ शामिल थीं। मैं SmackDown को नहीं देखता, वहीं राकेल रॉड्रिगेज़ शायद Raw में 2 बार नज़र आई हैं। आपको मुझे बताना होगा कि रॉड्रिगेज़ कौन हैं और जब मैं उन्हें बड़ी स्टार के रूप में देखूंगा तभी मैं आपके सभी शोज़ के प्रति दिलचस्पी दिखाऊंगा।"

आपको याद दिला दें कि Raw में इस हफ्ते लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ और नटालिया की टीम का सामना 6-विमेन टैग टीम मैच में कार्मेला, निकी क्रॉस और ओस्का से हुआ। मैच का अंत तब हुआ जब ओस्का ने मॉर्गन पर सबमिशन मूव लगाने के बाद अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। ये सभी 6 सुपरस्टार्स विमेंस Elimination Chamber मैच में फाइट करेंगी, जिसकी विजेता को WrestleMania 39 में Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के खिलाफ टाइटल शॉट मिलेगा।

youtube-cover
Ad

WWE Raw में मुस्तफा अली की बुकिंग से खुश नहीं हैं विंस रुसो

WWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉन्सन रीड ने एकतरफा अंदाज में मुस्तफा अली को मात दी थी। विंस का मानना है कि अली को भी बेहतर तरीके से बुक किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा:

"मुझे लगता है कि मुस्तफा अली को सही तरीके से बुक नहीं किया जा रहा और ना ही उन्हें अच्छा मोमेंटम देने की कोशिश की जा रही है। ब्रॉन्सन रीड कौन हैं? वो अली को चेयर्स पर देकर मार रहे हैं, जिन्हें देख ऐसा लगा जैसे रीड ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। अली को क्षति जरूर पहुंची होगी क्योंकि वो नहीं जानते थे कि वो किस तरह लैंड होने वाले हैं। वहीं उसके बाद उन्हें काउंट-आउट भी नहीं किया गया। एक 160-पाउंड वजन का व्यक्ति इस तरह के खतरनाक अटैक को नहीं झेल सकता।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications