"वो 2 मिनट भी नहीं टिक सकते"- WWE दिग्गज ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की जमकर की बेइज्जती

Ujjaval
WWE दिग्गज ने फिन बैलर को लेकर बड़ी बात कही
WWE दिग्गज ने फिन बैलर को लेकर बड़ी बात कही

Finn Balor and Bobby Lashley: WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने हाल ही में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर (Finn Balor) को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि जजमेंट डे (Judgement Day) के यह सदस्य असल में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ असली फाइट में नहीं टिक पाएंगे और बहुत जल्दी हार जाएंगे।

WWE दिग्गज विंस रूसो ने फिन बैलर की जमकर बेइज्जती की

बॉबी लैश्ले के पास इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है और वो WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। उनकी स्टोरीलाइन हाल ही में सैथ रॉलिंस के खिलाफ शुरू हुई है और अगले हफ्ते Raw में दोनों दिग्गजों के बीच यूएस टाइटल के लिए मैच भी देखने को मिलेगा। दूसरी ओर फिन बैलर और ऐज के बीच Extreme Rules में "आई क्विट" मैच देखने को मिलेगा।

हाल ही में रूसो ने फिन बैलर की बेइज्जती करने की कोशिश की। WWE के पूर्व हेड राइटर विंस रूसो थोड़े समय पहले Sportskeeda Wrestling के Writing With Russo शो पर बॉबी लैश्ले के अगले चैलेंजर्स को लेकर बात करते हुए नज़र आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर क्यों फिन बैलर को ऑल माइटी के लिए एक अच्छा विरोधी नहीं माना जा सकता है। उन्होंने कहा,

"असल जीवन में बॉबी लैश्ले आसानी से फिन बैलर को लंच के तौर खा जाएंगे। बॉबी लैश्ले के खिलाफ फाइट में फिन बैलर दो मिनट भी नहीं टिक सकते। यही से कहानी का अंत हो जाता है।"

फिन बैलर और बॉबी लैश्ले WWE रिंग में कुछ मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आ चुके हैं। आपको बता दें कि 2019 में उनके बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए दुश्मनी देखने को मिली थी। इस दौरान पूर्व NXT चैंपियन ने Elimination Chamber 2019 और WrestleMania 35 दो मौकों पर लैश्ले को हराकर आईसी टाइटल पर कब्जा किया था। अब लैश्ले का कद बढ़ गया है और WWE उन्हें बहुत ताकतवर दिखा रहा है। हालांकि, फिन की बुकिंग में भी पहले से काफी ज्यादा सुधार देखने को मिला है।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications