"वो Roman Reigns को नहीं हरा सकते"- WWE दिग्गज ने फेमस Superstar को लेकर बड़ा बयान

रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं
रोमन रेंस इस समय शानदार काम कर रहे हैं

Jey Uso: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि जे उसो (Jey Uso) ही उन्हें हराकर अगले चैंपियन बन सकते हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने बड़ा बयान दिया है। उन्हें नहीं लगता है कि जे उसो के पास रोमन रेंस को टाइटल मैच में हराने का कोई भी चांस है।

हाल ही में विंस रूसो ने Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Outlaws शो पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर WWE जे उसो और रोमन रेंस को एक साथ स्टोरीलाइन में बुक भी करता है, तो भी वो वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे। वो भी सैमी ज़ेन की तरह ही हार जाएंगे। उन्होंने कहा,

"वो जे उसो और रोमन रेंस को एक साथ स्टोरीलाइन में बुक कर सकते हैं। जे उसो, रोमन रेंस को कड़ी टक्कर भी दे सकते हैं लेकिन अंत में हमें इस बात को मानना होगा कि इस स्टोरी का एंड भी सैमी ज़ेन की स्टोरी की तरह ही होगा। जे उसो किसी भी तरह से रोमन रेंस को हराने वाले नहीं है। ये फिर से पुरानी स्टोरी की तरह ही हो जाएगा। आप रैंडी ऑर्टन का नाम भी ले सकते है लेकिन अगर वो पूरी तरह से फिट होते तो भी वो रोमन रेंस को नहीं हरा सकते थे। आप कह सकते हैं कि उन्होंने पहले भी ऐसा किया है लेकिन मुझे नहीं लगता है वो अब ऐसा कर सकते हैं। मुझे ये भी नहीं लगता है कि ऐसा कोई स्टार इस समय उस स्तर पर है।"
y’all keep talking about roman reigns when jey uso right there !!!!https://t.co/bvNCTxwzvI

2020 में Roman Reigns के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन Jey Uso

रोमन रेंस और जे उसो इस समय भले ही साथ में हैं लेकिन 2020 में ये दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ थे। दोनों ही स्टार्स का इस दौरान दो बार आमना-सामना हुआ था। इन दोनों ही मैचों में रोमन रेंस ने उन्हें मात दी थी, जिसके बाद वो द ब्लडलाइन ग्रुप का हिस्सा बन गए थे। इसके बाद से ही वो लगातार रोमन रेंस के लिए लॉयल रहे हैं। कई फैंस का मानना है कि जे उसो फ्यूचर में रोमन रेंस को टाइटल मैच में हराकर अगले चैंपियन बन सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मुकाबले को बुक करता है।

Jey Uso vs. Solo Sikoa will be a great match whenever it happens. https://t.co/uIY3dLfF9n

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment