WWE Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत रिडल (Riddle) और पॉल हेमन (Paul Heyman) के सैगमेंट से हुई, जिसमें रिडल ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराने का दावा किया, वहीं हेमन ने अपने क्लाइंट का बचाव करने की कोशिश की। अब WWE के पूर्व राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने हेमन के प्रोमो पर अपनी राय दी है।पॉल हेमन ने अपने प्रोमो के अंत में द उसोज़ को इंट्रोड्यूस किया और माइक को फ्लिप भी किया, लेकिन विंस रूसो को ये मोमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उनका मानना है कि द उसोज़ की स्टार पावर इतनी नहीं है कि उनके लिए पॉल हेमन को माइक फ्लिप करना पड़े।Sportskeeda के Legion of Raw पर विंस रूसो ने कहा,"यह बात मुझे समझ नहीं आई कि जब पॉल हेमन ने अपने प्रोमो के अंत में माइक को फ्लिप करते हुए कहा कि, 'मेरे पास आप सभी के लिए एक सरप्राइज़ है' और तभी द उसोज़ बाहर आए, जिनके लिए हेमन ने माइक फ्लिप किया। द उसोज़ का रुतबा क्या है? उन्हें बहुत बार हराया जा चुका है, इसलिए जब पॉल हेमन द्वारा उनके लिए माइक फ्लिप करने का कोई अर्थ नहीं बनता।"WWE के पूर्व राइटर विंस रूसो नहीं हुए इस सैगमेंट से प्रभावितजे और जिमी उसो कई बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं, लेकिन विंस मैकमैहन ने उन्हें कभी ऐसे नहीं दिखाया जैसे उन्हें हराना बहुत मुश्किल हो। हालांकि हेमन ने द उसोज़ के लिए अच्छा क्राउड रिएक्शन बटोरने के लिए माइक ड्रॉप भी किया था, लेकिन विंस रूसो को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया।उन्होंने कहा,"आप एक ऐसी टीम को अनाउंस कर रहे हैं, जिसे जबरदस्त मोमेंटम हासिल है, काफी समय से हारी नहीं है। आप द उसोज़ के लिए माइक फ्लिप कर रहे हैं, जिन्हें अपने करियर में जैसे 15 हजार बार हार मिल चुकी होगी। मैं सच कहूं तो इस सैगमेंट से किसी को कुछ खास फायदा नहीं हुआ।" View this post on Instagram Instagram Postमिज टीवी सैगमेंट के बाद जिमी उसो ने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मेंबर मोंटेज फोर्ड से मैच लड़ा, जिसमें द ब्लडलाइन के मेंबर ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की थी। खैर इस समय सबकी नजरें इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस की वापसी पर होंगी और देखना दिलचस्प होगा कि पॉल हेमन उनके रिटर्न को कितना यादगार बना पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।