लगातार चौथी साल रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट में रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और ट्रॉफी को जीतने की कोशिश करेंगे। रिपोर्ट लिखे जाने तक अब तक मैच में हिस्सा लेने वाले 30 में से 4 स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के लिए सामने आए नामों में स्मैकडाउन लाइव के 3 और रॉ के 1 स्टार का नाम शामिल है। ब्लू ब्रैंड की ओर से कर्ट हॉकिंस, मोजो राउली और अपोलो क्रूज मैच का हिस्सा होंगे, वहीं रॉ की ओर बिग शो मैच में शिरकत करेंगे। आपको बता दें कि पहले बिग शो का सामना शकील ओ'नील के साथ होना था, लेकिन ये मुकाबला पूरी तरह से रूपरेखा नहीं ले पाया। जिसकी वजह से बिग शो को आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में डाला गया है। रैसलमेनिया को शुरु होने में सिर्फ 6 दिन ही रह गए हैं। ऐसे में इवेंट को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल रैसलमेनिया का खास हिस्सा बन गया है। पहले बैटल रॉयल को सिजेरो, दूसरे बैटल रॉयल को बिग शो, तीसरे और आखिरी बैटल रॉयल में द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन ने जीता था। बैटल रॉयल मैच के लिए अभी 24 नामों का और एलान होना बाकी है। समोआ जो, गोल्डस्ट, आर ट्रुथ, डॉल्फ जिगलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे नाम भी बैटल रॉयल में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा मैच में किसी सुपरस्टार की चौंकाने वाली एंट्री भी हो सकती है क्योंकि बैलर के लिए अभी तक रैसलमेनिया अपोनेंट का नाम सामने नहीं आया है। WWE के महान रैसलर आंद्रे द जाइंट को श्रद्धांजलि देने के लिए रैसलमेनिया 30 से बैटल रॉयल का आयोजन किया। बैटल रॉयल जीतने वाले स्टार को बड़ी सी ट्रॉफी दी जाती है। मैच में शामिल किए गए सभी स्टार्स बैटल रॉयल जीतने की कोशिश करेंगे।