WWE ने UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट से 4 रैसलरों को निकाला

6 जनवरी को WWE ने अगले हफ्ते होने वाली UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट की अपडेटिड लिस्ट जारी की। लेकिन यह नई लिस्ट में कुछ रैसलर्स कम पाए गए हैं जो कि पहले दिखाए गए थे। लेकिन नई लिस्ट में यह सब रैसलर्स नहीं नजर आ रहे हैं। वह प्रो रेसलर्स जो पहले नजर आ रहे थे, मगर अब नजर नहीं आ रहे हैं वो टाइगर अली, क्रिस टाइलर, रिंगो रयन और जैक स्टार्ज़ हैं। आपको बता दें कि 15 दिसम्बर 2016 को WWE के ट्रिपल एच और विलियम रीगल ने लन्दन O2 एरिना में प्रेस कांफ्रेंस की थी। इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अपनी सबसे पहली WWE UK चैंपियनशिप के बारे में बताया था।

Ad
youtube-cover
Ad

यह दो दिन के टूर्नामेंट एम्प्रेस बॉलरूम में 14 और 15 जनवरी को होगी। इसमें दिग्गज कमेंटेटर माइकल कोल होंगे और ROH के महान कमेंटेटर निगेल मैकगिनेस होंगे। यह टूर्नामेंट WWE नेटवर्क में लाइव दिखाया जाएगा। WWE के ऑफिशल्स के मुताबिक़ यह टूर्नामेंट की प्लानिंग बहुत सालों से जारी थी। WWE के ट्रिपल एच जोकि वाइस प्रेसिडेंट हैं टैलेंट, लाइव इवेंट्स और क्रिएटिव के, उन्होंने कहा कि यूनाइटेड किंगडम अपना खुदका चैंपियन होने का अधिकार रखता है। 6 जनवरी को WWE ने लिस्ट निकाली है जिसमे यह सब नाम शामिल हैं: डैनी बर्च मार्क एंड्रिउ रॉय जॉनसन डैन मोलनी जोसफ कॉनर्स टीसों T-बोन जेम्स ड्रेक टाइलर बट सैम ग्रड्वैल जॉर्डन डेवलिन वोल्फगैंग पीट डन HC डायर ट्रेंट सेवन सैक्सन हक्सले TNA मार्क एंड्रयू और पूर्व NXT सुपरस्टार डैनी बर्च, दो नए सुपरस्टार रोस्टर में जुड़े हैं।

youtube-cover
Ad

इतने काबिल टैलेंट के होने के कारण यह टूर्नामेंट देखने लायक है।यह लिस्ट WWE के मुताबिक़ फाइनल लिस्ट है।अगर कोई बदलाव हुआ तो हम आपको जरूर बताएँगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications