#3 केन
डेनियल ब्रायन के लिए पार्टनर के लिए दूसरे विकल्प हैं उनके पुराने टैग टीम साथी केन। केन भले ही रॉ के सुपरस्टार हों और इस समय राजनीति में व्यस्त हों लेकिन अगर WWE पुरानी यादें ताजा करने के लिए उन्हें बुलाती है तो केन को वापसी करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। टीम हैल-नो को दोबारा रिंग में एकसाथ देखकर दर्शक बेहद खुश होंगे। इसकी मदद से समरस्लैम के पहले द मिज़ के खिलाफ लड़ने में भी डेनियल ब्रायन को मदद मिलेगी। यहां अगर इन दोनों की जीत न हो तो भी उसमें कोई दिक्कत नहीं लेकिन इसकी मदद से द मिज़ के खिलाफ उनके मैच का बिल्ड अप हो जाएगा।
Edited by Staff Editor