#4 द मिज़
स्टोरीलाइन की नज़र से देखें तो ये माना जा रहा है द मिज़ के कहने पर ब्लजिन ब्रदर्स ने डेनियल ब्रायन पर हमला किया। लेकिन अबतक इस तरह के किसी बात की सूचना नहीं मिली है। द ब्लजिन ब्रदर्स आने वाले कुछ हफ्तों में द मिज़ पर भी हमला कर सकते हैं जिसके बाद जनरल मैनेजर पेज , ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ डेनियल ब्रायन और द मिज़ की टीम बना सकती है। दोनों स्टार्स की दुश्मनी शो को दिलचस्प बना सकती है। इसकी मदद से समरस्लैम पर दोनों के बीच फिउड की शुरुआत भी करवाई जा सकती है। लेखक: लियाम हूफ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor