WWE के महान रैसलर जॉन सीना प्रोफेशनल रैसलिंग के काफी सम्मानित रैसलर हैं और उन्होंने अपने करयर में काफी कुछ जीता है। WWE के पोस्टर बॉयज रहे सीना फिलहाल खुद को पार्ट-टाइमर बना चुके हैं। भले ही कंपनी के लिए सबसे ईमानदारी से काम करने वाले सुपरस्टार सीना अभी अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन खबरों के मुताबिक वह काफी कम समय के बावजूद भी रैसलमेनिया 35 पर मुकाबला लड़ने के लिए वापसी करेंगे।
7 अप्रैल को सीना का समोआ ज़ो के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मुकाबला लड़ने की अफवाहें काफी तेजी के साथ फैल रही थी और फिलहाल की खबरों की मानें तो कर्ट एंगल के रिटायरमेंट मुकाबले में भी सीना हिस्सा ले सकते हैं।
दूसरी ओर कोफी किंग्सटन और डैनियल ब्रायन रैसलमेनिया 35 पर WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने को तैयार हैं। हालांकि, हम आपको वो 4 कारण बताने जा रहे हैं जिनके मुताबिक ब्रायन के खिलाफ कोफी की बजाय सीना को उतारा जाना चाहिए।
4- 17वें टाइटल का है लंबे समय से इंतजार
जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और फिलहाल वह कंपनी के सबसे महान रैसलर रिक फ्लेयर की बराबरी कर चुके हैं। पिछले दो साल से सीना को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनता देखने के लिए WWE यूनिवर्स परेशान है और अब तो ऐसा लगा रहा है कि लोग इस बारे में पूरी तरह भूल ही चुके हैं।
भले ही ऐसा माना जा रहा था कि 2017 में ही सीना रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, लेकिन चीजें उनके हिसाब से नहीं हुई और वह लंबे समय से कोई कायदे की टाइटल रन में नहीं रहे हैं। हालांकि, सीना 17वें टाइटल के हकदार हैं और समय आ गया है कि WWE उन्हें वह टाइटल प्रदान करें।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
3- रैसलमेनिया 35 पर कोफी के हारने की है अफवाहें
भले ही इस बात को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन इसकी पूरी संभावना है कि रैसलमेनिया 35 पर WWE चैंपियनशिप मुकाबले के लिए कोफी किंग्सटन और डैनियल ब्रायन के बीच मुकाबला होने वाला है। हालांकि, हालिया अफवाहों की मानें तो 7 अप्रैल को होने वाले इस मुकाबले में कोफी विजेता के रूप में नहीं नजर आने वाले हैं।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE ब्रायन को ब्लू ब्रांड का टॉप हील बनाए रखना चाहती है और यही कारण है कि वह हाल के समय में टाइटल नहीं गंवाने वाले हैं। यह काफी दुखद है कि हाल में इतना पुश पाने वाले कोफी को टाइटल से वंचित रहना होगा, लेकिन इससे भी बड़ा सवाल है कि यदि कोफी हारते हैं तो फिर WWE उनकी हार को कैसे परिभाषित करेगा? क्या रैसलमेनिया 35 पर द न्यू डे भी हील टर्न लेंगे?
#2 जॉन सीना और डैनियल ब्रायन के बीच का इतिहास और सीना को टाइटल की जरूरत
वर्तमान WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन और जॉन सीना के बीच लंबा इतिहास रहा है। भले ही इन दोनों ने कई मुकाबले लड़े हैं, लेकिन 2013 की इनकी फिउड शानदार रही थी जिसके बाद समरस्लैम 2013 का मुकाबला इनकी राइवलरी का सबसे शानदार मुकाबला रहा था। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला हमेशा ही शानदार रहा है और इनके बीच कितने ही मुकाबले करा लिए जाएं वह कम ही लगते हैं।
इनके इतिहास को देखते हुए कंपनी एक बार फिर ब्रायन बनाम सीना मुकाबला करा सकती है क्योंकि यह बिजनेस के लिए भी शानदार साबित होगा। दूसरी ओर सीना ने खुद को पार्ट-टाइमर बना लिया है और पिछले कुछ समय में उनके लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है तो उन्हें एक शानदार टाइटल रन की जरूरत है। सीना को 17वां टाइटल चाहिए और अपना करियर खत्म करने से पहले सीना को एक कायदे की रन चाहिए।
#1 शायद WWE ने भी इस बारे में सोचा होगा
इस बात को ज़्यादा समय नहीं हुआ है जब जॉन सीना और डैनियल ब्रायन के बीच रैसलमेनिया 35 पर मुकाबला कराए जाने की खबरों ने पूरे इंटरनेट पर डेरा डाल रखा था। हालांकि, जब WWE ने कोफी को पुश करने का निर्णय लिया तब इन खबरों पर पूरी तरह से विराम लग गया। यदि WWE सीना और ब्रायन के बीच होने वाले संभावित मुकाबले के बारे में सोचती है तो फिर सीना का टाइटल पिक्चर में आना ज़्यादा देर की बात नहीं होगी।
क्या पता कंपनी ने भविष्य में ऐसा करने के बारे में सोचा भी हो। यह बात सबको पता है कि ब्रायन लंबे समय तक चैंपियनशिप अपने पास रखने वाले हैं और कोफी को भी पुश दिया जा रहा है जिसका एक सीमित समय होगा तो फिर समरस्लैम 2019 में सीना बनाम ब्रायन के ब्लॉकबस्टर मुकाबले से इंकार नहीं किया जा सकता है।